मुंबईः कार्तिक आर्यन और परिणीति चोपड़ा अपने भाई बहनों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए भाई दूज का त्योहार मना रहे हैं.
'प्यार का पंचनामा' एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अभिनेता अपनी बहन क्रितिका तिवारी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेता ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरी बहन के पास दुनिया का बेस्ट भाई है, वह हमेशा कहती है..., मैं नहीं.'
अभिनेता ने अपनी बहन को इसमें टैग करते हुए लिखा, '@dr.kiki_ भाई दूज मुबारक.'
पढ़ें- प्यार को लेकर कुछ ऐसा सोचती हैं सारा अली खान
बॉलीवुड की चुलबुल अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन्स की दो तस्वीरें साझा की जिनमें से एक में वह अपने दोनों भाइयों सहज और शिवांग चोपड़ा के साथ खड़ी होकर पोज दे रहीं हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों भाई अभिनेत्री के गालों को चूमते हुए नजर आ रहे हैं.अभिनेत्री ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरे बच्चे. आई लव यू. #भाई दूज #छोटे भाई जो सोचते हैं कि वे बड़े भाई हैं @thisissahajchopra @shivangchopra99.'एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो, 'गेस्ट इन लंडन' एक्टर अपकमिंग रीमेक फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं वहीं परिणीति फिलहाल सायना नेहवाल की अपकमिंग बायोपिक के लिए तैयारियां कर रहीं हैं.