ETV Bharat / sitara

अलग अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते दिखे कार्तिक आर्यन, सर पर भगोना पहनकर बजाई थाली - बॉलीवुड सेलेब्स जनता कर्फ्यू

बीते दिन हुए 'जनता कर्फ्यू' के दौरान कार्तिक आर्यन को सबसे अलग अंदाज में देखा गया. अभिनेता ने हाथों में थाली-चम्मच और सर पर भगोना पहनकर डॉक्टरों की सराहना की. अभिनेता की यह तस्वीर कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गई.

ETVbharat
अलग अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते दिखे कार्तिक आर्यन, सर पर भगोना पहनकर बजाई थाली
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 8:31 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में अपने मोनोलॉग डायलॉग (बिना रुके लंबे समय तक डायलॉग बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वे एक अलग ही अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते नजर आए.

शेयर की गई तस्वीर में आर्यन अपने हाथों में 'थाली, चम्मच' और सर पर 'भगोना' रखे हुए दिखाई दे रहे हैं.

आर्यन ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'यह कोई जादू से कम नहीं है, कि किस तरह से लोग अपने छतों पर एकत्रित होकर 'जनता कर्फ्यू' के दिन एक दूसरे का मनोबल बढ़ा रहे हैं.'

पढ़ें- ध्वनि ने जन्मदिन पर किया नेक काम, दिहाड़ी मजदूरों के लिए दान किए 50 हजार रुपये

उन्होंने आगे लिखा, 'धन्यवाद मोदी जी, जो आपने पूरे देश को इस तरह से एक साथ जोड़ा.'

फोटो शेयर होने के चंद मिनटों बाद ही फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई.

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'याद रखिएगा अगर प्लेट टूटा तो मम्मी से पिटाई पड़ेगी.'

अन्य फैन ने लिखा, 'मोदी जी ने बताया नहीं कब रुकना है.'

खैर, इस ताली बजाने वाले इनिशिएटिव में हिस्सा लेने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में पद्म श्री से सम्मानित गायक अदनान सामी, एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन आदि शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में अपने मोनोलॉग डायलॉग (बिना रुके लंबे समय तक डायलॉग बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वे एक अलग ही अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते नजर आए.

शेयर की गई तस्वीर में आर्यन अपने हाथों में 'थाली, चम्मच' और सर पर 'भगोना' रखे हुए दिखाई दे रहे हैं.

आर्यन ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'यह कोई जादू से कम नहीं है, कि किस तरह से लोग अपने छतों पर एकत्रित होकर 'जनता कर्फ्यू' के दिन एक दूसरे का मनोबल बढ़ा रहे हैं.'

पढ़ें- ध्वनि ने जन्मदिन पर किया नेक काम, दिहाड़ी मजदूरों के लिए दान किए 50 हजार रुपये

उन्होंने आगे लिखा, 'धन्यवाद मोदी जी, जो आपने पूरे देश को इस तरह से एक साथ जोड़ा.'

फोटो शेयर होने के चंद मिनटों बाद ही फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई.

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'याद रखिएगा अगर प्लेट टूटा तो मम्मी से पिटाई पड़ेगी.'

अन्य फैन ने लिखा, 'मोदी जी ने बताया नहीं कब रुकना है.'

खैर, इस ताली बजाने वाले इनिशिएटिव में हिस्सा लेने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में पद्म श्री से सम्मानित गायक अदनान सामी, एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन आदि शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.