मुंबई: कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को अपने आगामी रोमांटिक-ड्रामा 'लव आज कल 2' से एक तस्वीर साझा की.
पढ़ें: 'लव आज कल 2' से सामने आया कार्तिक का 'वीर' लुक
'पति पत्नि और वो' अभिनेता ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडर पर साझा किया. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, '90 के दशक के हॉट किड्स बी लाइक...कार्तिक माइनस 8 किलो ग्राम...फिफ्टी शेड्स ऑफ रघु.'
तस्वीर में कार्तिक अपने स्कूल ड्रेस में अपने स्कूल गैंग कूल ब्यॉज के साथ नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कार्तिक ने कैप्शन में एक मजेदार तथ्य भी बताया कि उन्होंने अपने रघु के किरदार को निभाने के लिए अपना 8 किलोग्राम वजन कम किया.
इससे पहले, 29 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म से अपने अन्य कैरेक्टर वीर की एक झलक साझा की थी, जहां वह एक आकर्षक लुक में दिखाई दे रहे थे.
अभिनेता दो पात्रों - रघु और वीर - जो दो अलग-अलग युगों से हैं, का कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे. एक 1990 के दशक का है और दूसरा 2020 का है.
फिल्म 'लव आज कल 2' इसी नाम से 2009 की फिल्म का रीमेक है. मूल फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे, इसने विभिन्न समय अवधियों में स्थापित दो प्रेम कहानियों का पता लगाया.
रीमेक में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इनपुट-एएनआई