मुंबई: इम्तियाज़ अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में कार्तिक आर्यन ने दो कैरेक्टर प्ले किया है. जो कि कल यानि वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई है.
पढ़ें: 'लव आज कल' की शानदार शुरूआत, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फर्स्ट डे कलेक्शन फिल्म
जिसके बाद आज कार्तिक ने रणवीर सिंह के साथ एक नए फिल्म 'लव आज कल 2030' की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह जमीन पर और रणवीर उनके ऊपर लेटे हुए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लव आज कल 2030 की अनाउंसमेंट.. रणवीर सिंह के साथ.. #Rantik'. इस पोस्ट पर लोगों के खूब फनी कमेंट्स आ रहे हैं.
सारा अली खान ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये बहुत जल्दी रिप्लेसमेंट हो गया.'
वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 12.40 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ही 'लव आज कल 2' कार्तिक की पहली फिल्म है जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन डबल डिजिट में है और अब तक का सबसे ज्यादा भी है.
बता दें कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड के कई सितारें इन दिनों गुवाहाटी में हैं. सभी 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक जल्द ही 'भूल भुलैया 2' और 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. वहीं, रणवीर सिंह '83' के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें वो दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. शादी के बाद दोनों की यह पहली फिल्म होगी जिसमें साथ काम करेंगे.