मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को मेनलैंड चाइना में होने वाले डॉग मीट फेस्टिवल की आलोचना की और साथ ही अपने पेट्स के साथ एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए 'लव आज कल' अभिनेता ने डॉग मीट खाने के विरोध में भी आवाज उठाई. तस्वीर में आर्यन को अपने हाथों में उनके दोनों पेट डॉग्स को पकड़े हुए देखा जा सकता है, और कैमरे की तरफ देखते हुए उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है.
- View this post on Instagram
Har saal Dil Todte hain yeh Yulin Festival waale 💔 #YulinKMKB #StopYulin
">
तस्वीर के साथ 'पति पत्नी और वो' स्टार लिखते हैं, 'हर साल दिल तोड़ देते हैं युलिन फेस्टिवल वाले.. #स्टॉपयुलिन #यूलिनकेएमकेबी. साथ ही एक टूटे दिल वाली इमोजी भी साझा की.'
फोटो शेयरिंग एप पर अनुष्का शर्मा और भूमि पेडनेकर समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने भी आर्यन के कदम की सराहनी की और खुद भी इसके खिलाफ आवाज उठाई.
फैंस ने भी कार्तिक के पोस्ट को समर्थन दिया और अभी तक इसे 11 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
कंट्रोवर्शियल फेस्टिवल के शुरू होने की खबर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा कि 'उन्हें सुधरने के लिए और क्या चाहिए...'
पढ़ें- 'ब्रीद : इन टू द शैडोज' का नया टीजर रिलीज, सामने आया नित्या मेनन का लुक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में हजारों की तादाद में लोग आते हैं, कुत्तों की खरीद के लिए उन्हें पिंजरे में बंद करके डिस्प्ले किया जाता है.
(इनपुट्स- एएनआई)