ETV Bharat / sitara

सारा ने शेयर की पुरानी तस्वीर, कार्तिक ने कर दिया ये कमेंट - Kartik Aaryan commented on Sara Ali Khan throwback picture

तस्वीर में सारा उन्हें अभी के लुक से काफी जुदा,चब्बी और क्यूट दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह को गले लगाया हुआ है.

Sara Ali Khan shared a fat to fit throwback picture
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:41 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की लेटेस्ट सेनसेशन सारा अली खान ने बुधवार को अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से पहले की एक पुरानी तस्वीर शेयर की.

तस्वीर में सारा काफी चब्बी और क्यूट नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख फैंस सारा के 'फेट टू फिट' बदलाव की सराहना करते नजर आ रहे हैं.

सारा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "थ्रोबैक टू वेन आई कुड नॉट बी थ्रोन (थ्रोबैक जब मुझे उठाया या फेंका नहीं जा सकता था)। ब्यूटी इन ब्लैक।"

इस फोटो को देख अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह लड़की सारा अली की तरह दिखती है."
सारा अली खान ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की.
बता दें कि सारा फिलहाल वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं.

मुंबई: बॉलीवुड की लेटेस्ट सेनसेशन सारा अली खान ने बुधवार को अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से पहले की एक पुरानी तस्वीर शेयर की.

तस्वीर में सारा काफी चब्बी और क्यूट नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख फैंस सारा के 'फेट टू फिट' बदलाव की सराहना करते नजर आ रहे हैं.

सारा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "थ्रोबैक टू वेन आई कुड नॉट बी थ्रोन (थ्रोबैक जब मुझे उठाया या फेंका नहीं जा सकता था)। ब्यूटी इन ब्लैक।"

इस फोटो को देख अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह लड़की सारा अली की तरह दिखती है."
सारा अली खान ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की.
बता दें कि सारा फिलहाल वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड की लेटेस्ट सेनसेशन सारा अली खान ने बुधवार को अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से पहले की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. 

तस्वीर में सारा काफी चब्बी और क्यूट नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख फैंस सारा के 'फेट टू फिट' बदलाव की सराहना करते नजर आ रहे हैं. 

सारा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "थ्रोबैक टू वेन आई कुड नॉट बी थ्रोन (थ्रोबैक जब मुझे उठाया या फेंका नहीं जा सकता था)। ब्यूटी इन ब्लैक।"

इस फोटो को देख अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह लड़की सारा अली की तरह दिखती है." 

बता दें कि सारा फिलहाल वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.