मुंबई: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और ऐसे में बॉलीवुड की हस्तियां भी घरों पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ खूब सारा टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं.
बीते दिनों तैमूर जहां ड्राइंग करते और पिता के साथ पौधे लगाने में मदद करते दिखाई दिए थे तो वहीं अब उन्होंने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत पास्ता नेकलेस बनाया है. अपने बेटे की इस क्रिएटिविटी को बेबो ने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया.
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक कलरफुल नेकलेस पहना हुआ है. इस नेकलेस को खाने वाले पास्ता से बनाया गया है. ये कलाकारी नन्हे तैमूर अली खान की है.
करीना ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पास्ता ला विस्ता. तैमूर अली खान के हाथों से बनी ज्वेलरी. #QuaranTimDiarie'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तैमूर की कलाकारी सभी को पसंद आई और करीना की पोस्ट पर लाइक और कमेंट की बौछार हो गई. उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी दिल की इमोजी पोस्ट कर कमेंट लिखा.
बता दें कि करीना कपूर खान कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर आईं हैं. वह रोज अपनी जिंदगी में होने वाली बातों और घर की झलक देती रहती हैं. करीना अभी तक इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने तैमूर की ड्राइंग की फोटो भी शेयर की थी.
- View this post on Instagram
Sunny days will be here again soon... A day at the beach 💙💙💙 #InhousePicasso #QuaranTimDiaries
">