मुंबईः हाल ही में सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फेस मास्क लगाकर अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की है.
करीना ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह चेहरे पर गुलाबी रंग का एक मास्क लगाई हुई हैं, जिस पर सफेद स्टार्स बने हुए हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या सितारा है.. मेरा मतलब मास्क से है.'
इंस्टाग्राम पर साझा उनकी इस तस्वीर को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री ने जबसे इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है उनका हर पोस्ट फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. हाल ही में उनको लेकर कई कंट्रोवर्सी भी सामने आई, हाल ही में होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री को फैंस पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है.
पढ़ें- जूम होली फेस्ट 2020 : जैकलीन, अमायरा और मंदाना ने अपने जलवों से बिखेरे रंग
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ फैंस और आलोचना करने वालों के बीच जंग सी छिड़ गई.
उससे पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात का अंदाजा लगाया कि करीना और उनकी सौतेली बेटी सारा अली खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस अनुमान की वजह बनी बेबो की इंस्टाग्राम फॉलोइंग लिस्ट. जिसमें इब्राहिम का नाम तो है लेकिन सारा का नहीं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें इरफान खान और राधिका मदान भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)