मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन ने बीते 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी की.
पढ़ें: शाहरुख ने शेयर की इस सिंगर की तस्वीर, कहा-'माय ऑल टाइम फेवरेट'
शादी के बाद मंगलवार के दिन उनका ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में आयोजित हुआ. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की और शाम को खूबसूरत बनाया.
भाई की शादी में करीना और करिश्मा दोनों बेहद खुश नजर आईं. दोनों ने शादी के हर फंक्शन को जमकर एन्जॉय किया. कपूर सिस्टर्स ने बारात में भी जमकर डांस किया था.
रिसेप्शन में करीना और करिश्मा के साथ करण जौहर ने 'बोले चूड़ियां' गाने पर खूब डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
- View this post on Instagram
#bolechudiyan at #armaankishaadi with @therealkarismakapoor & @karanjohar
">
उनका डांस देखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब मजे किए. करीना और करिश्मा के चेहरे पर भाई की शादी की खुशी साफ झलक रही थी.
रिसेप्शन पार्टी में करीना कपूर खान ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं करिश्मा कपूर भी व्हाइट आउटफिट में दिलकश नजर आ रही हैं. उनके अलावा करण जौहर भी शेरवानी में काफी जबरदस्त लग रहे हैं.
बता दें कि, अनिल कपूर, शाहरुख खान-गौरी खान, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, नीतू कपूर, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, रेखा, रणधीर कपूर, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, वरुण धवन-नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड सितारे इस पार्टी का हिस्सा रहे.
इनपुट-एएनआई