ETV Bharat / sitara

करीना ने किया 'चाइल्डहुड चैलेंज' को सपोर्ट, गरीब बच्चों की मदद के लिए की अपील - करीना कपूर यूनिसेफ

करीना कपूर खान ने यूनिसेफ के नए इनिशिएटिव हैश्टै 'चाइल्डहुड चैलेंज' में हिस्सा लेते हुए अपनी बहन के साथ बचपन की हैप्पी तस्वीर पोस्ट की. साथ ही लोगों से भी अपील की कि वे अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए गरीब बच्चों की मदद के लिए अपने जन्म के साल जितनी राशि योगदान दें.

kareena kapoor, ETVbharat
करीना ने किया 'चाइल्डहुड चैलेंज' को सपोर्ट, गरीब बच्चों की मदद के लिए की अपील
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:45 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ शुक्रवार को तस्वीर साझा करते हुए गरीब बच्चों की मदद की अपील की और यूनिसेफ के इनिशिएटिव को समर्थन दिया.

'जब वी मेट' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की जो कि हैश्टैग 'चाइल्डहुडचैलेंज' का हिस्सा था. जिसमें उन्होंने अपने बचपन की खुशनुमा याद को साझा करते हुए औरों से भी अपील की कि वे भी अपनी याद साझा करें और अपने जन्म के साल के जितनी राशि डोनेट करें.

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बचपन की कुछ खुशियों भरी यादें, जिसने मुझे वो बनाया जो आज मैं हूं. लेकिन आज पूरी दुनिया में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो एक सुरक्षित, स्वस्थ और सुखी बचपन नहीं हासिल कर पाते. #कोविड19 महामारी उसे सिर्फ बदतर बनाने वाली है.'

यूनिसेफ की मदद का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा, 'यूनिसेफ जरूरतमंद बच्चों के फौरन और जान बचाने वाला सपोर्ट दे रही है. मैंने उनका काम देखा है और बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए उनके इनिशिएटिव के सपोर्ट में डोनेट भी किया है.'

'गुड न्यूज' अभिनेत्री पोस्ट में लोगों से भी मदद के लिए अपील करते हुए लिखती हैं, 'मेरे साथ जुड़िए और #चाइल्डहुडचैलेंज के जरिए बचपन की सबसे खुशी वाली याद साझा कीजिए और @unicefindia में अपने जन्म के साल जितनी रकम दान कीजिए.'

पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर होगी रिलीज, फैंस ने ट्विटर पर जाहिर की नाराजगी

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. यह फिल्म हॉलीवुड हिट टॉम हैंक्स स्टारर 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ शुक्रवार को तस्वीर साझा करते हुए गरीब बच्चों की मदद की अपील की और यूनिसेफ के इनिशिएटिव को समर्थन दिया.

'जब वी मेट' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की जो कि हैश्टैग 'चाइल्डहुडचैलेंज' का हिस्सा था. जिसमें उन्होंने अपने बचपन की खुशनुमा याद को साझा करते हुए औरों से भी अपील की कि वे भी अपनी याद साझा करें और अपने जन्म के साल के जितनी राशि डोनेट करें.

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बचपन की कुछ खुशियों भरी यादें, जिसने मुझे वो बनाया जो आज मैं हूं. लेकिन आज पूरी दुनिया में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो एक सुरक्षित, स्वस्थ और सुखी बचपन नहीं हासिल कर पाते. #कोविड19 महामारी उसे सिर्फ बदतर बनाने वाली है.'

यूनिसेफ की मदद का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा, 'यूनिसेफ जरूरतमंद बच्चों के फौरन और जान बचाने वाला सपोर्ट दे रही है. मैंने उनका काम देखा है और बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए उनके इनिशिएटिव के सपोर्ट में डोनेट भी किया है.'

'गुड न्यूज' अभिनेत्री पोस्ट में लोगों से भी मदद के लिए अपील करते हुए लिखती हैं, 'मेरे साथ जुड़िए और #चाइल्डहुडचैलेंज के जरिए बचपन की सबसे खुशी वाली याद साझा कीजिए और @unicefindia में अपने जन्म के साल जितनी रकम दान कीजिए.'

पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर होगी रिलीज, फैंस ने ट्विटर पर जाहिर की नाराजगी

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. यह फिल्म हॉलीवुड हिट टॉम हैंक्स स्टारर 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.