हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दो बच्चों के बाद फिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में खड़ी हैं. अपनी खूबसूरती के लिए तो वह चर्चा बंटोरती ही हैं, साथ ही उम्र के इस पड़ाव पर वह खुद को फिट रखना नहीं भूलती हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 (International Yoga Day -2021) पर करीना ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.
करीना कपूर का दर्द
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की, जिसमें में वह योगासन मुद्रा में खड़ी हैं. इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा है, 'मैंने योग की शुरुआत साल 2006 में की थी, उस वक्त मैंने फिल्म 'टशन' और 'जब वी मेट' साइन की थी. यह बहुत अच्छा था और इसने मुझे मजबूत किया, लेकिन अब दो बच्चों के बाद मुझे बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन एक बार फिर मैं योग की ओर लौट रही हूं, मेरे योग का समय सिर्फ मेरा है और इसे नियमित करना ही बेहतर होगा, इसलिए करते रहिए.'
ये भी पढें : बाफ्टा अवार्ड-2022 का एलान, मार्च में इस दिन होगा आयोजन
पति और बेटे तैमूर ने भी किया व्यायाम
करीना ने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमुर अली खान की भी इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर व्यायाम करने की तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों पर करीना ने लिखा है, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अनुसरण करते हुए मेरे पति और मेटा बेटा, हम सब एक-दूजे को प्रेरित करते हैं, क्योंकि प्रेरणा घर से ही शुरू होती है.'
जीरो साइज कर मशहूर हुईं थी करीना
फिल्मों के शौकीनों को यह बात जरूर पता होगा कि फिल्म 'टशन' (2008) में करीना एक अलग ही अवतार में नजर आई थीं. इस दौरान करीना ने अपना जीरो साइज फिगर बनाकर सबको चौंका दिया था. करीना बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने जीरो साइज फिगर बनाया था. बता दें, करीना बहुत जल्द आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढें : कंगना ने शेयर किया RANGOLI की फाेटाे, बताया कैसे याेग ने बदली बहन की जिंदगी