हैदराबाद : देशभर में होली का हुड़दंग मचा हुआ है. रंग और गुलाल लेकर मस्तों की टोली गली-गली घूम रही हैं. इधर, बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने स्टाइल वाली होली मनाने में बिजी हैं. कई सेलेब्स अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं भेज चुके हैं तो कईयों का यह सिलसिला जारी है. अब बॉलीवुड की दो खूबसूरत लेडी प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान ने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, प्रियंका चोपड़ा अपने न्यू बॉर्न बेबी संग पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना कपूर ने बेटे जेह संग मस्ती कर रही हैं.
करीना कपूर खान ने होली पर अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में करीना छोटे बेटे जेह के साथ समुद्र किनारे रेत का टीला बनाती दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा है, 'होली पर रेत का टीला बनाया'. करीना ने दोनों बच्चे (तैमूर और जेह), बड़ी बहन करिश्मा कपूर और उनकी बेस्ट फ्रेंड नताशा पूनावाला संग मालदीव वेकेशन से तस्वीरें शेयर की हैं.
वहीं, करीना ने बड़े बेटे तैमूर अली खान की जेट स्की का आनंद लेते हुए तस्वीर साझा की है. करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे समायरा और कियान भी यहां मस्ती कर रहे हैं.
इधर, प्रियंका चोपड़ा रोम से अपने ससुराल होली मनाने अमेरिका पहुंच चुकी हैं और उन्होंने तस्वीर और वीडियो भी शेयर किए हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैंस को होली की ढेरों बधाईयां भी दी हैं.
एक तस्वीर में उन्होंने 'हाय होम' लिखा है. प्रियंका और निक जॉनस अपने न्यू बोर्न बेबी संग पहली होली मना रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में सरोगेसी के जरिए पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं.
ये भी पढे़ं : मौनी रॉय शादी के बाद मना रहीं पहली होली, पति सूरज के पैरों पर रंग लगाकर लिया आशीर्वाद