ETV Bharat / sitara

'वॉट वुमेन वॉन्ट' में करीना ने सारा से पूछा पर्सनल सवाल, 'ना' सुनते ही हुईं खुश - what women want latest episode with sara ali khan

करीना कपूर के रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' में कई सेलिब्रिटीज आते हैं, जिनसे वह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछती हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अली खान आईं, जिसमें करीना ने सारा से पूछा कि क्या तुमने वन नाइट स्टैंड किया है? तो जवाब में सारा ने 'ना' कहा और करीना ने यह सुन राहत की सांस ली.

kareena kapoor khan, sara ali khan, what women want latest episode with sara ali khan, kareena asks sara some personal questions
'वॉट वुमेन वॉन्ट' में करीना ने सारा से पूछा पर्सनल सवाल, 'ना' सुनते ही हुईं खुश
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:23 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट के लेटेस्ट एपिसोड में 'सिम्बा' अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची. जिसमें करीना ने सारा से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे और सारा ने सबका बेबाक तरीके से जवाब भी दिया.

पढ़ें: 'लव आजकल 2' ट्रेलर रिलीज, कार्तिक-सारा की दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री

करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट में कई सेलिब्रिटीज आते हैं जिनसे वह काम और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछती हैं.

करीना ने सारा से पहला सवाल पूछा क्या आपने बिना मैसेज या बात किए रिलेशनशिप तोड़ा है? सारा ने जवाब दिया, 'नहीं मैंने ऐसा कभी नहीं किया है. मैं सभी के मैसेज का रिप्लाई करती हूं.

उन्हें भी रिप्लाई करती हूं जिन्हें आप रिप्लाई नहीं करती हो. साथ ही सारा ने कहा मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया है और ना ही पार्टनर का फोन चेक किया है.'

करीना ने दूसरा सवाल पूछा, 'क्या तुमने किसी को नॉटी मैसेज किए हैं और कहा, मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और आशा करती हूं तुम्हारे पिता सैफ भी यह ना सुन रहे हो. सारा ने इस सवाल का जवाब बड़े ही शरारती ढंग से दिया तो करीना ने पूछा क्या मैं तुम्हारे पिता को ये बता सकती हूं? सारा ने हंसते हुए कहा, हां बिल्कुल. बल्कि वह ये मैसेज देख भी सकते हैं.

करीना ने सारा से तीसरा सवाल हिचकिचाते हुए पूछा, क्या तुमने वन नाइट स्टैंड किया है? मुझे नहीं लगता यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन हम मॉर्डन फैमिली में रहते हैं. सारा ने जवाब में कहा, कभी नहीं. जिसके बाद करीना ने राहत की सांस ली. उस वक्त करीना का रिएक्शन देखने लायक था...वो एकदम एक मां की तरह आश्वस्त और खुशी की सांस ले रही थीं कि उनकी बेटी ने ऐसे सवाल पर ना कहा है.

सारा और करीना के संबंधों की बात करें तो दोनों ही बिलकुल दोस्त की तरह व्यवहार करती नजर आती हैं. दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है और सारा भी करीना को काफी पसंद करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने जा रही है. दोनों इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट के लेटेस्ट एपिसोड में 'सिम्बा' अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची. जिसमें करीना ने सारा से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे और सारा ने सबका बेबाक तरीके से जवाब भी दिया.

पढ़ें: 'लव आजकल 2' ट्रेलर रिलीज, कार्तिक-सारा की दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री

करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट में कई सेलिब्रिटीज आते हैं जिनसे वह काम और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछती हैं.

करीना ने सारा से पहला सवाल पूछा क्या आपने बिना मैसेज या बात किए रिलेशनशिप तोड़ा है? सारा ने जवाब दिया, 'नहीं मैंने ऐसा कभी नहीं किया है. मैं सभी के मैसेज का रिप्लाई करती हूं.

उन्हें भी रिप्लाई करती हूं जिन्हें आप रिप्लाई नहीं करती हो. साथ ही सारा ने कहा मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया है और ना ही पार्टनर का फोन चेक किया है.'

करीना ने दूसरा सवाल पूछा, 'क्या तुमने किसी को नॉटी मैसेज किए हैं और कहा, मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और आशा करती हूं तुम्हारे पिता सैफ भी यह ना सुन रहे हो. सारा ने इस सवाल का जवाब बड़े ही शरारती ढंग से दिया तो करीना ने पूछा क्या मैं तुम्हारे पिता को ये बता सकती हूं? सारा ने हंसते हुए कहा, हां बिल्कुल. बल्कि वह ये मैसेज देख भी सकते हैं.

करीना ने सारा से तीसरा सवाल हिचकिचाते हुए पूछा, क्या तुमने वन नाइट स्टैंड किया है? मुझे नहीं लगता यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन हम मॉर्डन फैमिली में रहते हैं. सारा ने जवाब में कहा, कभी नहीं. जिसके बाद करीना ने राहत की सांस ली. उस वक्त करीना का रिएक्शन देखने लायक था...वो एकदम एक मां की तरह आश्वस्त और खुशी की सांस ले रही थीं कि उनकी बेटी ने ऐसे सवाल पर ना कहा है.

सारा और करीना के संबंधों की बात करें तो दोनों ही बिलकुल दोस्त की तरह व्यवहार करती नजर आती हैं. दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है और सारा भी करीना को काफी पसंद करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने जा रही है. दोनों इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट के लेटेस्ट एपिसोड में 'सिम्बा' अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची. जिसमें करीना ने सारा से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे और सारा ने सबका बेबाक तरीके से जवाब भी दिया.

करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट में कई सेलिब्रिटीज आते हैं जिनसे वह काम और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछती हैं.

करीना ने सारा से पहला सवाल पूछा क्या आपने बिना मैसेज या बात किए रिलेशनशिप तोड़ा है? सारा ने जवाब दिया, 'नहीं मैंने ऐसा कभी नहीं किया है. मैं सभी के मैसेज का रिप्लाई करती हूं. उन्हें भी रिप्लाई करती हूं जिन्हें आप रिप्लाई नहीं करती हो. साथ ही सारा ने कहा मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया है और ना ही पार्टनर का फोन चेक किया है.'

करीना ने दूसरा सवाल पूछा, 'क्या तुमने किसी को नॉटी मैसेज किए हैं और कहा, मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और आशा करती हूं तुम्हारे पिता सैफ भी यह ना सुन रहे हो. सारा ने इस सवाल का जवाब बड़े ही शरारती ढंग से दिया तो करीना ने पूछा क्या मैं तुम्हारे पिता को ये बता सकती हूं? सारा ने हंसते हुए कहा, हां बिल्कुल. बल्कि वह ये मैसेज देख भी सकते हैं.

करीना ने सारा से तीसरा सवाल हिचकिचाते हुए पूछा, क्या तुमने वन नाइट स्टैंड किया है? मुझे नहीं लगता यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन हम मॉर्डन फैमिली में रहते हैं. सारा ने जवाब में कहा, कभी नहीं. जिसके बाद करीना ने राहत की सांस ली. उस वक्त करीना का रिएक्शन देखने लायक था...वो एकदम एक मां की तरह आश्वस्त और खुशी की सांस ले रही थीं  कि उनकी बेटी ने ऐसे सवाल पर ना कहा है.

सारा और करीना के संबंधों की बात करें तो दोनों ही बिलकुल दोस्त की तरह व्यवहार करती नजर आती हैं.

दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है और सारा भी करीना को काफी पसंद करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने जा रही है. दोनों इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.






Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.