मुंबई: टीवी स्टार करणवीर बोहरा की अपकमिंग फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का ट्रेलर' रिलीज हो गया है. जो बेहद दमदार है और जुनूनी प्यार की कहानी बयां करता नजर आ रहा है. फिल्म में करणवीर बोहरा के साथ प्रिया बनर्जी लीड रोल में दिखाई देंगी.
2 मिनट चार सेकेंड के ट्रेलर में करणवीर प्यार में पागल आशिक बने नज़र आ रहे हैं. जो एक लेखक अनन्या यानि प्रिया को बेइंतहा मोहब्बत करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में
करणवीर और प्रिया के अलावा जूही चावला भी एक सीन में नजर आईं. फिल्म में उनका क्या रोल है. ये फिल्म देखने पर ही पता चल पाएगा.
बता दें कि करणवीर बोहरा इससे पहले सौभग्यवती भव, नागिन, नागिन 3, कसौटी जिंदगी की, कबूल है, बिग बॉस 12 जैसे चर्चित शो में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
'हमें तुमसे प्यार कितना' को करणवीर के पिता महेंन्द्र बोहरा प्रोडयूस कर रहे हैं. डायरेक्टर ललित मोहन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">