ETV Bharat / sitara

करणवीर बोहरा ने इस फोटोग्राफर को दिया करारा जवाब, सियाज कार चलाने पर कहा था गरीब - सिद्धार्थ शुक्ला निधन

टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा भी अपनी पत्नी टीजे संग सिद्धार्थ के घर गए थे. वह एक सुजुकी सियाज कार से एक्टर के घर गए थे, उन्हें वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने गरीब एक्टर कहकर पुकारा था, जिसके बाद एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा. अब करणवीर ने पत्नी टीजे संग इस फोटोग्राफर को करारा जवाब दिया है.

करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 6:22 PM IST

हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बीती 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इस दौरान टीवी के कई कलाकार एक्टर के घर शोक मनाने पहुंचे थे. इनमें से एक टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा भी अपनी पत्नी टीजे संग सिद्धार्थ के घर गए थे. वह एक सुजुकी सियाज कार से एक्टर के घर गए थे, उन्हें वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने गरीब एक्टर कहकर पुकारा था, जिसके बाद एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा. अब करणवीर ने पत्नी टीजे संग इस फोटोग्राफर को करारा जवाब दिया है.

करणवीर ने कहा, 'कुछेक लोग हैं, जो मुंबई में आकर फोन से फोटो खींचकर और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पेज को सजा रहे हैं. ऐसे लोगों को मेरा संदेश है कि सावधान रहे, क्योंकि आपको नहीं पता कि आप दूसरें लोगों को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं.' नौजवानों के बारे में बोलते हुए करणवीर ने कहा, 'लोग आपको कैसे जज करते हैं इसकी परवाह मत करो, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई टाटा की कार चलाता है या ऑडी.'

वहीं, करणवीर की पत्नी टीजे ने कहा, 'यह बातें उन नए और महत्वाकांक्षी कलाकारों के लिए भी हैं, जो करियर बनाने के दौरान ऐसी घटिया बातों से गुजरते हैं.' टीजे ने आगे कहा कि, 'वे पहले ही तनाव की स्थिति में होते हैं और उन्हें ब्रान्डिंग को लेकर इस तरह नीचा नहीं दिखाना चाहिए.'

करणवीर ने आगे कहा, 'इस घटना के बाद मैं अपनी सभी बड़ी कारें बेच देना चाहता हूं और उन पैसों को अपनी बेटियों के भविष्य के लिए बचत के रूप में रख चाहता हूं.'

वहीं, करणवीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'सियाज गाड़ी में आए हैं. गरीब लग रहे हैं, बहुत दुखद, क्या हम हीरो हैं जो फाइव स्टार जैसी एंट्री करें? हम एक मां से मिलने पहुंचे थे, जिसने अपना जवान बेटा खो दिया. क्या प्रेस ऐसे मौके पर इन चीजों पर ध्यान देती है, इन्हीं हरकतों की वजह से कुछ मीडियाकर्मी भी बदनाम हो जाते हैं.'

ये भी पढे़ं : Income Tax Survey: सोनू सूद के सपोर्ट में उतरे फैंस, बोले- चिंता मत करो, हम आपके साथ हैं

हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बीती 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इस दौरान टीवी के कई कलाकार एक्टर के घर शोक मनाने पहुंचे थे. इनमें से एक टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा भी अपनी पत्नी टीजे संग सिद्धार्थ के घर गए थे. वह एक सुजुकी सियाज कार से एक्टर के घर गए थे, उन्हें वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने गरीब एक्टर कहकर पुकारा था, जिसके बाद एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा. अब करणवीर ने पत्नी टीजे संग इस फोटोग्राफर को करारा जवाब दिया है.

करणवीर ने कहा, 'कुछेक लोग हैं, जो मुंबई में आकर फोन से फोटो खींचकर और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पेज को सजा रहे हैं. ऐसे लोगों को मेरा संदेश है कि सावधान रहे, क्योंकि आपको नहीं पता कि आप दूसरें लोगों को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं.' नौजवानों के बारे में बोलते हुए करणवीर ने कहा, 'लोग आपको कैसे जज करते हैं इसकी परवाह मत करो, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई टाटा की कार चलाता है या ऑडी.'

वहीं, करणवीर की पत्नी टीजे ने कहा, 'यह बातें उन नए और महत्वाकांक्षी कलाकारों के लिए भी हैं, जो करियर बनाने के दौरान ऐसी घटिया बातों से गुजरते हैं.' टीजे ने आगे कहा कि, 'वे पहले ही तनाव की स्थिति में होते हैं और उन्हें ब्रान्डिंग को लेकर इस तरह नीचा नहीं दिखाना चाहिए.'

करणवीर ने आगे कहा, 'इस घटना के बाद मैं अपनी सभी बड़ी कारें बेच देना चाहता हूं और उन पैसों को अपनी बेटियों के भविष्य के लिए बचत के रूप में रख चाहता हूं.'

वहीं, करणवीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'सियाज गाड़ी में आए हैं. गरीब लग रहे हैं, बहुत दुखद, क्या हम हीरो हैं जो फाइव स्टार जैसी एंट्री करें? हम एक मां से मिलने पहुंचे थे, जिसने अपना जवान बेटा खो दिया. क्या प्रेस ऐसे मौके पर इन चीजों पर ध्यान देती है, इन्हीं हरकतों की वजह से कुछ मीडियाकर्मी भी बदनाम हो जाते हैं.'

ये भी पढे़ं : Income Tax Survey: सोनू सूद के सपोर्ट में उतरे फैंस, बोले- चिंता मत करो, हम आपके साथ हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.