मुंबईः फिल्मनिर्माता करण जौहर ने शनिवार को अपनी टीम के साथ आने वाली पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तख्त' की लोकेशन्स को चुन लिया है.
निर्माता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो पोस्ट करते हुए तख्त के लिए लोकेशन हंटिंग खत्म होने की जानकारी दी.
करण द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह और उनकी टीम ताज महल के सामने खड़े होकर पोज दे रही है. टीम अब हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म की बाकी लोकेशन्स खोजने के लिए यूरोप रवाना हो चुकी है.
करण ने फोटो में मल्टी-कलर प्रिंट वाले जैकेट के साथ मैचिंग ब्लैक पैंट्स और कूल ग्लासेस पहने हुए हैं.
पढे़ं- रणवीर ने शेयर किया '83' का पोस्टर, भुवन बाम ने किया मजेदार कमेंट
शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है, 'तख्त की इंडिया में लोकेशन स्काउट(जगह की खोज) खत्म हुई.. अब अगली खोज पर...'
फिल्म की कहानी शाहजहां के पहले बेटे दारा शिकोह और तीसरे बेटे औरंगजेब के बीच युद्ध के बारे में है. फिल्म में दारा शिकोह का किरदार रणवीर सिंह निभाने वाले हैं और औरंगजेब के रोल में विकी कौशल नजर आएंगे.
इनके अलावा एपिक-ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर भी अहम रोल्स में नजर आएंगे.
हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करते हुए 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 27 दिसंबर को रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल्स में थे.
इनपुट्स- एएनआई