लखनऊ: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट चौथी बार भी पॉजिटिव आया है, जिस वजह से अब उनका परिवार चिंतित है.
कनिका का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 20 मार्च को शहर के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में भर्ती कराया गया था. कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं उसके बाद वह कानपुर से लखनऊ भी गईं, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
परिवार के एक सदस्य ने बिना नाम बताए कहा, 'अब हम टेस्ट रिपोर्ट्स के लगातार पॉजिटिव आने के बाद चिंता में हैं. ऐसा लगता है कि कनिका को यह इलाज सूट नहीं कर रहा है और हम इस लॉकडाउन में उन्हें एडवांस इलाज के लिए बाहर भी नहीं भेज सकते. हम सिर्फ उनके ठीक होने की दुआ कर सकते हैं.'
हालांकि अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहा कि गायिका की हालत 'स्थिर' है.
पढ़ें- कोरोना से संक्रमित पाए गए प्रिंस चार्ल्स तो कनिका संग पुरानी फोटोज हो रही है ट्रेंड
बीते दिनों कनिका और ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं थी और लोगों ने उस पर खूब मीम बनाए. लोगों ने कनिका को ट्रोल करते हुए कहा कि अब हमें पता चला कि प्रिंस को कोरोना कैसे हुआ.
खैर, 21 दिनों को लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार समेत अन्य सभी सेलेब्स लोगों को लगातार सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.