ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस फैलाने पर कनिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने कोई पार्टी होस्ट नहीं की'

कनिका कपूर लंदन से लौटने के बाद कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं. हालांकि इलाज के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. लेकिन उन पर बीमारी छुपाने का आरोप लगा था, ऐसा कहा गया कि कनिका लंदन से आने के बाद कई पार्टियों में शामिल हुई थीं. जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए कनिका ने एक पोस्ट लिख कर सफाई पेश की है.

Kanika kapoor gives clarification on spreading coronavirus by post says reality does not change
कोरोना वायरस फैलाने पर कनिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा-चुप थी क्योंकि मैं गलत थी, लेकिन...
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:40 PM IST

मुंबई : पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं.

दरअसल, कनिका लंदन से वापस लौटी थीं, जिसके बाद वह पार्टियों में शामिल हुईं. हालांकि, बाद में कनिका कपूर जब कोरोना पॉजिटिव पाई गईं तो उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पार्टी के दौरान कनिका कई नेताओं से भी मिली थीं.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिंगर के ऊपर जानकारी छुपाने का और जानबूझकर लोगों में इस वायरस को संक्रमित करने का आरोप लगाया. हालांकि, अब इस पर कनिका ने अपनी सफाई पेश की है.

गायिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां घूम रही हैं. कुछ कहानियों में तो जानबूझकर आग लगाई गई, क्योंकि मैंने चुप रहना सही समझा था. मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है. मैंने इस बात को समय दिया की सच खुद ब खुद सामने आएगा और लोगों को खुद सच की अनुभूति होगी."

कनिका ने आगे कहा, "इसके लिए मैं कुछ तथ्य आपके साथ साझा करना चाहूंगी. मैं इस समय लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं. यूके से आने के बाद मैं जितने भी लोगों के संपर्क में आई, उनमें कोविड-19 का कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था बल्कि सबकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मैं 10 मार्च को यूके से वापस मुंबई आई थी और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मेरा चेकअप भी किया गया था. उस समय ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं थी, 18 मार्च को यूके में एडवाइजरी आई थी, जिसमें लिखा था कि खुद को क्वारंटाइन करें. मुझे बीमारी का खुद में कोई लक्षण नहीं दिखा, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया."

अपने पूरी यात्रा की जानकारी देते हुए कनिका ने लिखा, "मैं उम्मीद करती हूं कि इस मैटर से लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें. इंसान पर नकारात्मकता थोपने से सच्चाई नहीं बदलती." कनिका कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मुंबई : पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं.

दरअसल, कनिका लंदन से वापस लौटी थीं, जिसके बाद वह पार्टियों में शामिल हुईं. हालांकि, बाद में कनिका कपूर जब कोरोना पॉजिटिव पाई गईं तो उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पार्टी के दौरान कनिका कई नेताओं से भी मिली थीं.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिंगर के ऊपर जानकारी छुपाने का और जानबूझकर लोगों में इस वायरस को संक्रमित करने का आरोप लगाया. हालांकि, अब इस पर कनिका ने अपनी सफाई पेश की है.

गायिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां घूम रही हैं. कुछ कहानियों में तो जानबूझकर आग लगाई गई, क्योंकि मैंने चुप रहना सही समझा था. मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है. मैंने इस बात को समय दिया की सच खुद ब खुद सामने आएगा और लोगों को खुद सच की अनुभूति होगी."

कनिका ने आगे कहा, "इसके लिए मैं कुछ तथ्य आपके साथ साझा करना चाहूंगी. मैं इस समय लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं. यूके से आने के बाद मैं जितने भी लोगों के संपर्क में आई, उनमें कोविड-19 का कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था बल्कि सबकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मैं 10 मार्च को यूके से वापस मुंबई आई थी और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मेरा चेकअप भी किया गया था. उस समय ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं थी, 18 मार्च को यूके में एडवाइजरी आई थी, जिसमें लिखा था कि खुद को क्वारंटाइन करें. मुझे बीमारी का खुद में कोई लक्षण नहीं दिखा, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया."

अपने पूरी यात्रा की जानकारी देते हुए कनिका ने लिखा, "मैं उम्मीद करती हूं कि इस मैटर से लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें. इंसान पर नकारात्मकता थोपने से सच्चाई नहीं बदलती." कनिका कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.