पहले फिल्म के डायरेक्टर और फिर फिल्म की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने भी कंगना पर आरोप लगाए. जिसके बाद कंगना ने इसका जवाब दिया. लेकिन लगता है अब ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
'मणिकर्णिका' की टीम दो हिस्सों में बंट गई है. एक तरफ फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर क्रिश हैं तो दूसरी तरफ कंगना अकेली खड़ी हैं. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते नहीं थक रहे.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना पर निशाना साधते हुए काफी कुछ कहा था. उन्होंने तो ये तक कह दिया की, "मैं उस फिल्म में कभी काम ना करूं जिसका एक्टर और डायरेक्टर एक ही हो."
ये सुनकर कंगना कैसे चुप बैठ जाती, मीडिया ने जैसे ही कंगना से मिष्ठी के बारे में बात करनी चाही, कंगना तुंरत जवाब देते हुए बोलीं, "आप जिन लोगों का नाम ले रहे हैं उनका नाम ही इस फिल्म से हुआ है. इनका नाम पहले किसी ने नहीं सुना है. ये लोग कभी नहीं सुधरेंगे."
इसके अलावा जब कंगना से पूछा गया की इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स एक दूसरे की फिल्में सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट कर रहे हैं, लेकिन आपकी फिल्म को कोई प्रमोट करे तो इसका फायदा आपको मिल सकता है. तो कंगना ने कहा, "मेरी फिल्म को कोई क्या प्रमोट करेगा, मुझे पहले 3,4 राष्ट्र पुरस्कार मिल चुके हैं. मैं इतनी कम उम्र में फिल्ममेकर हूं. ये खुद को ही प्रमोट कर लें वहीं बहुत बड़ी बात है.
कंगना यहीं पर चुप नहीं बैठीं. आगे पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की पूरी इंडस्ट्री मेरे खिलाफ गैंग अप करके बैठी हुई हैं. सब मेरे पीछे पड़े हुए हैं. शर्म आनी चाहिए इन्हें, मुझे तो इनके साथ काम ही नहीं करना. मैं बस इतना कह रही हूं की ये फिल्म मैंने अपने लिए नहीं बनाई है. बल्कि ये फिल्म हमारी आगे की पीढ़ी के लिए है.
कंगना ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को चुनौती देते हुए कहा, 'इन्होंने गलत पंगा लिया है. अब मैं सबके पीछे पड़ जाउंगी. एक-एक को एक्सपोज़ करूंगी."
अब ये तो सब जानते हैं की कंगना जब भी बोलती हैं तूफान ही आता है. इस बार तो कंगना ने साफ-साफ कह दिया है की वो किसी को नहीं छोड़ने वाली. अब देखना ये होगा की आगे ये कोल्ड वार क्या मोड़ लेती है.