ETV Bharat / sitara

सभी भारतीय त्योहारों का सम्मान करने वालों को मेरी क्रिसमस : कंगना - क्रिसमस की बधाई

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने क्रिसमस के मौके पर सभी को सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हीं लोगों को मेरी क्रिसमस, जो अन्य भारतीय त्योहारों का सम्मान करते हैं.

Kangana says Merry Christmas to only those who respect all Indian festivals
उन सभी को मैरी क्रिसमस, जो अन्य भारतीय त्यौहारों का सम्मान करते हैं : कंगना
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 3:32 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. साथ ही कहा कि उनकी तरफ से यह बधाई सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जो अन्य सभी भारतीय त्योहारों का सम्मान करते हैं.

कंगना ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, "उन सभी को क्रिसमस की बधाई, जो सभी भारतीय पर्वों का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को मेरी क्रिसमस, जो सिर्फ हिंदू त्यौहारों के आसपास चयनात्मक सक्रियता को नहीं अपनाते हैं."

  • Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, "कल मेरी भाभी पहली बार हमारे घर पर आई हैं और रंगोली ने हम सभी के लिए स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाया है. कल रात के डिनर की कुछ तस्वीरें."

  • Yesterday my Bhabi came to my house for the first time and Rangoli made delicious gajar ka halwa for us, some pictures from last night dinner ❤️ pic.twitter.com/X1ookz3NrD

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है.

पढ़ें : कीर्ति कुल्हारी ने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया

कंगना की वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है. फिल्म दिवंगत नेता की सिल्वर स्क्रीन से राजनीति तक के सफर को दिखाएगी. फिल्म एएल विजय द्वारा निर्देशित है.

इसके अलावा वह फिल्म तेजस में भी नजर आएंगी. तेजस में कंगना एक फाइटर पायलट की भूमिका निभा रही हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. साथ ही कहा कि उनकी तरफ से यह बधाई सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जो अन्य सभी भारतीय त्योहारों का सम्मान करते हैं.

कंगना ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, "उन सभी को क्रिसमस की बधाई, जो सभी भारतीय पर्वों का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को मेरी क्रिसमस, जो सिर्फ हिंदू त्यौहारों के आसपास चयनात्मक सक्रियता को नहीं अपनाते हैं."

  • Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, "कल मेरी भाभी पहली बार हमारे घर पर आई हैं और रंगोली ने हम सभी के लिए स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाया है. कल रात के डिनर की कुछ तस्वीरें."

  • Yesterday my Bhabi came to my house for the first time and Rangoli made delicious gajar ka halwa for us, some pictures from last night dinner ❤️ pic.twitter.com/X1ookz3NrD

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है.

पढ़ें : कीर्ति कुल्हारी ने बिना मेकअप किरदार निभाने का फायदा बताया

कंगना की वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है. फिल्म दिवंगत नेता की सिल्वर स्क्रीन से राजनीति तक के सफर को दिखाएगी. फिल्म एएल विजय द्वारा निर्देशित है.

इसके अलावा वह फिल्म तेजस में भी नजर आएंगी. तेजस में कंगना एक फाइटर पायलट की भूमिका निभा रही हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.