ETV Bharat / sitara

दिसंबर से शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना ने ट्वीट कर दी खुशखबरी - दिसंबर से शुरू होगी तेजस की शूटिंग

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. दरअसल, आज कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरु हो जाएगी. यह फिल्म एक साहसी और निडर फाइटर पायलट की कहानी है.

kangana ranaut starrer tejas to go on floors in december 2020
दिसंबर से शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना ने ट्वीट कर दी खुशखबरी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की शूटिंग कब से शुरू होगी इस बात की घोषणा कर दी गई है.

कंगना रनौत ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस दिसंबर को टेक-ऑफ करने के लिए तेजस तैयार है. इस साहसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं. ये हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों के लिए एक बड़ी बात है. जय हिंद.'

'तेजस' एक साहसी और निडर फाइटर पायलट की कहानी है. भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाले देश की पहली रक्षा सेना थी और यह फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है.

इस फिल्म में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं. सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह संभव नहीं हो पाया.

फिल्म का फर्स्ट लुक फरवरी में सामने आया था, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आईं थीं. वह हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिख रही हैं. फोटो में उनके पीछे एक जेट फाइटर दिख रहा है.

पढ़ें : 50वीं सालगिरह पर संग्रहालय बनाने की तैयारी में यशराज फिल्म्स

इस फिल्म के अलावा कंगना के झोली में फिल्म 'थलाइवी' भी है, जिसमें वह अपने जमाने की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता का किरदार निभाने जा रही हैं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की शूटिंग कब से शुरू होगी इस बात की घोषणा कर दी गई है.

कंगना रनौत ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस दिसंबर को टेक-ऑफ करने के लिए तेजस तैयार है. इस साहसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं. ये हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों के लिए एक बड़ी बात है. जय हिंद.'

'तेजस' एक साहसी और निडर फाइटर पायलट की कहानी है. भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाले देश की पहली रक्षा सेना थी और यह फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है.

इस फिल्म में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं. सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह संभव नहीं हो पाया.

फिल्म का फर्स्ट लुक फरवरी में सामने आया था, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आईं थीं. वह हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिख रही हैं. फोटो में उनके पीछे एक जेट फाइटर दिख रहा है.

पढ़ें : 50वीं सालगिरह पर संग्रहालय बनाने की तैयारी में यशराज फिल्म्स

इस फिल्म के अलावा कंगना के झोली में फिल्म 'थलाइवी' भी है, जिसमें वह अपने जमाने की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता का किरदार निभाने जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.