हैदराबाद : कंगना रनौत की आगामी फिल्म थलाइवी का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया है. 'थलाइवी' दिवंगत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन से प्रेरित है.
ट्रेलर में फिल्मी पर्दे से लेकर जयललिता के राजनीतिक सफर को बखूबी कैद किया गया है. मनोरंजन उद्योग में जयललिता के संघर्षों की झलक और स्टारडम हासिल करने की झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद कंगना ने सभी को दिया धन्यवाद
बता दें कि कंगना ने फिल्म में जयललिता के किरदार को निभाने के लिए बीस किलो तक वजन बढ़ाया था और इसे घटाने में भी उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे.
फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है. फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधू और भाग्यश्री जैसे कलाकार भी हैं.
फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.