मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाकी से देने वाले बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
हाल ही में अभिनेत्री की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह मंदिर में बैठी नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कुलदेवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं.
कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर की है. फोटो में कंगना माता की भक्ति में लीन दिख रही हैं. उनके चेहरे पर एक शांति दिखाई दे रही है. वह कुलदेवी मंदिर, अंबिका माता के दर्शन करने पहुंची हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
साझा की गई इस फोटो में कंगना हाथ जोड़े बैठी हैं. पीछे माता की मूर्ति नजर आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए टीम ने बताया कि, कंगना ने आज कुल देवी मां अंबिका मंदिर के दर्शन किए. ये मंदिर उनके गांव मंडी में ही है.
इस समय कंगना, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में देने वाले अपने बयानों के कारण भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
गौरतलब है कि सुशांत मामले में कंगना रनौत ने काफी एग्रेसिव स्टैंड लिया है. उनका कहना है कि सुशांत की नेपोटिज्म की वजह से जान गई है. वह अपने इस दावे पर इतना विश्वास रखती हैं कि गलत साबित होने पर वह अपना पद्मश्री तक वापस करने को तैयार हैं.
पढ़ें : माधुरी ने डांस वीडियो शेयर कर प्रियंका को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
वर्क फ्रंट की बात करें तो अब कंगना 'थलाइवी' में नजर आएंगी. यह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है. फिल्म में अरविंद स्वामी भी अहम किरदार में हैं. 'थलाइवी' कई भाषाओं में रिलीज होगी.