मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच हो रही जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
हाल ही में दशहरे के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कंगना का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. जिसका पलटवार करते हुए कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
अब कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के लिए एक वीडियो भी साझा किया है.
कंगना ने अपने इस वीडियो में कहा, 'उद्धव ठाकरे, तुमनें मुझे कल अपने भाषण में गाली दी. नमकहराम कहा. इससे पहले भी 'सोनिया सेना' के कई लोगों ने मुझे खुलेआम गाली दी, मुझे धमकाया, मेरा जबड़ा तोड़ने की बात की है. मुझे मार देना या हरामखोर कहना या इस तरह की कई अभद्र गालियां मुझे सोनिया सेना ने दी हैं, लेकिन नारीसशक्तिकरण के ठेकेदारों ने कुछ नहीं कहा. उसी भाषण में आपने हिमाचल को, जो मां पार्वती की जन्मभूमि है, उन्हें हिमाचल पुत्री कहा जाता है, भगवान शिव की कर्मभूमि है, आज भी कड़-कड़ में शिव-पार्वती का वास है, इसे देवभूमि कहा जाता है, इसके बारे में आपने इतनी ज्यादा तुछ बातें की हैं. एक मुख्यमंत्री हो कर आपने पूरे राज्य को नीचे गिराया है क्योंकि आप एक लड़की से नाराज हैं और वो लड़की आपके बेटे की उम्र की है.'
-
Message for Maharashtra government... pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Message for Maharashtra government... pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020Message for Maharashtra government... pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
कंगना ने आगे कहा, 'चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे जब मुंबई की मैंने पीओके से तुलना की थी और संविधान को बचाने वाले बहुत उछलकर सामने आए थे. लेकिन कल आपने उसी भाषण में भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से की अब वो संविधान को बचाने वाले नहीं आएंगे क्योंकि उनके मुंह में कोई पैसे नहीं ढूंस रहा है. जो देशभक्ति की बात करते हैं वो कहते हैं कि हमारे पास न पैसे हैं न कुछ हैं हम तो देशभक्ति की बात करते हैं, लेकिन देशविद्रोह के लिए आपके मुंह में पैसे ढूंसे जाते हैं. एक वर्किंग चीफ मिनिस्टर ने सरेआम एक लड़की को गाली दी, ये संविधान को बचाने वाले अब कुछ नहीं कहेंगे.'
कंगना आगे कहती हैं, 'चीफ मिनिस्टर मैं आपको बताना चाहती हूं, सत्ताएं आती-जाती हैं, आप सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन जो इंसान एक बार सम्मान खो देता है वो उसे नहीं पा सकता...'
पढ़ें : महाराष्ट्र के सीएम ने कंगना पर साधा निशाना, ट्वीट कर एक्ट्रेस ने किया पलटवार