मुंबईः आगामी मिलिट्री-ड्रामा फिल्म तेजस से कंगना रनौत की पहली झलक सामने आई है. रिलीज हुए फर्स्ट लुक में, कंगना भारतीय एयर फोर्स की पायलट बनी नजर आ रही हैं, जिनके लिए 'खुद से पहले देश मायने रखता है.'
'तेजस' को रॉनी स्क्रूवाला अपने प्रोडक्शन बैनर आरएसवीपी के तले निर्मित कर रहे हैं. पिछले साल, बैनर ने विक्की कौशल स्टारर वॉर-ड्रामा हिट 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' को निर्मित किया था.
फिल्म के निर्माताओं ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर कंगना के लुक की पहली झलक साझा की और कैप्शन दिया, 'आकाश में ऊंचा उड़ती हुई! पेश है #कंगना रनौत का #तेजस से बतौर एयर फोर्स पायलट फर्स्ट लुक.'
इंडियन एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में कंगना पूरी तरह आईएएफ पायलट लग रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि वह फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और निर्माता रॉनी के साथ फिल्म के रचनात्मक सफर को जीना चाहती हैं.
पढ़ें- रणबीर ने अमेरिका गॉट टैलेंट में मुंबई के डांसर ग्रुप को भेजी शुभकामनाएं
अभिनेत्री ने फिल्म में अपने इंडियन एयरफोर्स पायलट कैरेक्टर के बारे में भी कुछ जानकारियां साझा की थी जो कि 'खुद से पहले देश के बारे में सोचती है.'
इससे पहले, कंगना ने कहा था कि देश और यहां के लोगों को सुरक्षा देने वाली आर्म्ड फोर्सेस के लिए उनके दिल में बहुत इज्जत है.
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं कभी भी हमारे जवानों को लेकर अपनी भावना को छुपाती नहीं हूं और उनके बहादुरी के बारे में मैं जो भी महसूस करती हूं खुल कर सबके सामने बोलती हूं.'
फिल्म में आईएएफ पायलट का रोल निभाने के लिए, कंगना को बहुत कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी और इसके लिए निर्देशक ने प्रोफेशनल ट्रेनर्स को भी बुलवाया है.
अभिनेत्री के मुताबिक, 'शूटिंग शुरू होने से पहले मैं बहुत कड़ी ट्रेनिंग करूंगी. मेरे निर्देशक ने फैसला किया है कि वह प्रोफेशनल ट्रेनर्स को बुलवाएंगे.'
'तेजस' की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी.