मनाली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कोविड-19 सैंपल फेल हो गया है. अब कंगना के मुंबई जाने को लेकर संशय बना हुआ है.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनाली स्थित उनके घर में सैंपल लिया था. मंगलवार को मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच की हुई, जहां कंगना का सैंपल फेल पाया गया. वहीं कंगना की बहन रंगोली और सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इससे पहले, दोपहर बाद कंगना मनाली से अपने घर के लिए रवाना हुई थीं और देर शाम कंगना अपने पैतृक गांव भांबला पहुंच गई है और अभी वहीं पर ही रुकी हुई हैं.
इससे पहले, मंगलवार सुबह केंद्रीय सिक्योरिटी टीम कंगना के मनाली घर पहुंच गई थी. वहां कंमाडो और सीआरपीएफ के जवानों ने कंगना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया था. मंडी जिला में होने के चलते अब मंडी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम घर जाकर कंगना का दोबारा सैंपल ले सकती है, लेकिन अभी तक इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
इससे पहले, मंगलवार सुबह केंद्रीय सिक्योरिटी टीम कंगना के मनाली घर पहुंच गई थी. वहां कंमाडो और सीआरपीएफ के जवानों ने कंगना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया था.