ETV Bharat / sitara

कंगना ने साधा संजना पर निशाना, बोलीं- 'जब सुशांत पर रेप के आरोप लगे थे तब दोस्ती कहां थी' - संजना सांघी और कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से पंगा ले लिया है और विवाद अभी जारी है. इस बीच कंगना ने अब सुशांत की आखिरी फिल्म की को-स्टार संजना सांघी पर भी निशाना साधा है. दरअसल, सुशांत पर आरोप लगा था कि उन्होंने 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान संजना संग बदतमीजी की थी. उनसे जुड़ी कुछ खबरें भी मीडिया में आई थीं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में संजना ने इन सारी खबरों को झूठा बताया. अब संजना के बयान के बाद कंगना ने उन पर निशाना साधा है और पूछा है कि जब वह ज़िंदा थे तब संजना ने अपनी और उनकी इतनी अच्छी दोस्ती के बारे में कभी क्यों नहीं बात की.

Kangana raised a question on Sanjana Sanghi's silence
Kangana raised a question on Sanjana Sanghi's silence
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:14 PM IST

मुंबई : तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, करण जौहर, अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट, महेश भट्ट के बाद अब कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी भी आ गई हैं. संजना, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आने वाली हैं.

सुशांत के जाने के बाद संजना लगातार उनसे जुड़ी यादें और बातें फैंस से शेयर कर रही हैं. बीते दिनों संजना ने सुशांत पर लगे #मीटू आरोप पर भी बयान दिया.

दरअसल, सुशांत पर आरोप लगा था कि उन्होंने 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान संजना संग बदतमीजी की थी. उनसे जुड़ी कुछ खबरें भी मीडिया में आई थीं.

लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में संजना ने इन सारी खबरों को झूठा बताया. उन्होंने ये साफ किया कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीज़ी नहीं की थी.

अब संजना के इस बयान के बाद कंगना ने उन पर निशाना साधा है और पूछा है कि जब वह ज़िंदा थे तब संजना ने अपनी और उनकी इतनी अच्छी दोस्ती के बारे में कभी क्यों नहीं बात की.

कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशांत और संजना पर लिखे एक पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया है. 'सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी?'

जिसके साथ कंगना ने लिखा, 'कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का यौन शोषण किया, उन दिनों संजना के साथ हैरेसमेंट की काफी न्यूज आईं. संजना ने क्लेरिफाई करने के लिए अपनी टाइम क्यों नहीं निकाला? जब वह जिंदा थे तब क्यों उन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में कोई बात नहीं की?

Kangana raised a question on Sanjana Sanghi's silence
PC-Team Kangana Ranaut Twitter

सुशांत पर लगे थे मीटू के आरोप

2018 में जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब उसके लपेटे में सुशांत सिंह राजपूत भी आ गए थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने अपनी दिल बेचारा की को-स्टार संजना सांघी से बदसलूकी की और उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया.

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

इसके बाद संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए.

मालूम हो कि अब एक इंटरव्यू में संजना ने फिर से बताया कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की. हम सभी को अपनी-अपनी सच्चाई पता है. लोगों को लगता है कि इस तरह की बातों से सिर्फ सुशांत परेशान हुए थे, लेकिन हकीकत में मैं भी उतना ही परेशान हुई थी. ये बात दूसरों को क्या पता कि मेरे और सुशांत की बीच कैसी बॉन्डिंग थी. वह मेरे लिए क्या मायने रखते थे, ये बात सिर्फ हमें पता थी.

संजना ने आगे कहा कि हम रोजाना आराम से शूटिंग करते थे. जब एक -दो ऐसे आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते थे. इस तरह की कहानियों ने कभी मेरे और सुशांत के बीच की दोस्ती पर फर्क नहीं डाला, क्योंकि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं थी.

संजना ने ये भी कहा कि हम सोचते थे कि आखिर हम लोगों को इस बात पर कैसे यकीन दिलाएं कि हमारे बीच सब ठीक है? हम दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे, लेकिन जब ऐसी खबरें आई थीं तो हमें थोड़ा अजीब लगा कि आखिर लोगों के सामने सच कैसे रखें ये हमारे लिए बहुत ही अजीब स्थिति थी.

मुंबई : तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, करण जौहर, अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट, महेश भट्ट के बाद अब कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी भी आ गई हैं. संजना, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आने वाली हैं.

सुशांत के जाने के बाद संजना लगातार उनसे जुड़ी यादें और बातें फैंस से शेयर कर रही हैं. बीते दिनों संजना ने सुशांत पर लगे #मीटू आरोप पर भी बयान दिया.

दरअसल, सुशांत पर आरोप लगा था कि उन्होंने 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान संजना संग बदतमीजी की थी. उनसे जुड़ी कुछ खबरें भी मीडिया में आई थीं.

लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में संजना ने इन सारी खबरों को झूठा बताया. उन्होंने ये साफ किया कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीज़ी नहीं की थी.

अब संजना के इस बयान के बाद कंगना ने उन पर निशाना साधा है और पूछा है कि जब वह ज़िंदा थे तब संजना ने अपनी और उनकी इतनी अच्छी दोस्ती के बारे में कभी क्यों नहीं बात की.

कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशांत और संजना पर लिखे एक पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया है. 'सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी?'

जिसके साथ कंगना ने लिखा, 'कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का यौन शोषण किया, उन दिनों संजना के साथ हैरेसमेंट की काफी न्यूज आईं. संजना ने क्लेरिफाई करने के लिए अपनी टाइम क्यों नहीं निकाला? जब वह जिंदा थे तब क्यों उन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में कोई बात नहीं की?

Kangana raised a question on Sanjana Sanghi's silence
PC-Team Kangana Ranaut Twitter

सुशांत पर लगे थे मीटू के आरोप

2018 में जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब उसके लपेटे में सुशांत सिंह राजपूत भी आ गए थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने अपनी दिल बेचारा की को-स्टार संजना सांघी से बदसलूकी की और उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया.

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

इसके बाद संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए.

मालूम हो कि अब एक इंटरव्यू में संजना ने फिर से बताया कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की. हम सभी को अपनी-अपनी सच्चाई पता है. लोगों को लगता है कि इस तरह की बातों से सिर्फ सुशांत परेशान हुए थे, लेकिन हकीकत में मैं भी उतना ही परेशान हुई थी. ये बात दूसरों को क्या पता कि मेरे और सुशांत की बीच कैसी बॉन्डिंग थी. वह मेरे लिए क्या मायने रखते थे, ये बात सिर्फ हमें पता थी.

संजना ने आगे कहा कि हम रोजाना आराम से शूटिंग करते थे. जब एक -दो ऐसे आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते थे. इस तरह की कहानियों ने कभी मेरे और सुशांत के बीच की दोस्ती पर फर्क नहीं डाला, क्योंकि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं थी.

संजना ने ये भी कहा कि हम सोचते थे कि आखिर हम लोगों को इस बात पर कैसे यकीन दिलाएं कि हमारे बीच सब ठीक है? हम दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे, लेकिन जब ऐसी खबरें आई थीं तो हमें थोड़ा अजीब लगा कि आखिर लोगों के सामने सच कैसे रखें ये हमारे लिए बहुत ही अजीब स्थिति थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.