ETV Bharat / sitara

सुशांत के पिता द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज किए गए केस पर कंगना का आया रिएक्शन - mahesh bhatt

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. अब इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ट्वीट्स कर कई खुलासे किए हैं.

kangana ranaut allege mahesh bhatt and rhea chakraborty for sushant suicide
सुशांत के पिता द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज किए गए केस पर कंगना का आया रिएक्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:36 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

उन्होंने रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया है.

इन सबके बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से एफआईआर में लिखवाई गई बातों से जुड़ी एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर लीक कर दी है.

कंगना ने व्हाट्सएप चैट को लीक करते हुए लिखा है, 'ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत के पिता का है. तो माफिया ने उसे पागल घोषित किया और रिया उन्हें ब्लैकमेल करती रही. सोचिए वो अभी भी क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पागल और उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश में हैं.'

इतना ही नहीं कंगना ने लिखा, 'पूरे साल 2019 में सुशांत ने कोई फिल्म शूट नहीं की. उन्हें मूवी माफिया ने फिल्मों से बायकॉट कर दिया. उनके पिता ने ये बात लिखी है कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे, एक पावर हाउस एक्ट फार्मिंग क्यों करना चाहेगा. जिसने अपना शानदार साइंस का करियर एक्टिंग के लिए छोड़ दिया हो. आखिर क्यों?'

  • Entire 2019 Shushant didn’t shoot for any film, he was boycotted by film mafia his father has mentioned he wanted to quit and do organic farming, why such a power house of talent had to quit he left glorious career in science, why farming now ? #RheaChakraborty

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'उसने मूवी माफिया के बुली (प्रताड़ित) होने और बैन से बचने के लिए अपने डर का इस्तेमाल किया. बेहद खतरनाक स्ट्रगल के चलते मानसिक दबाव होना आम बात है. हॉलीवुड में तो लोग इसे फ्लॉन्ट करते हैं. आखिर उसने इन कैंपेन का सामना करने से बेहतर मरना क्यों पसंद किया था?'

  • She used his fear of mafia media their bullying and ban, it’s very common to have mental health issues because of extreme struggles, in Hollywood people even flaunt it, why he thought better to die then to face their smear campaigns, why?#RheaChakraborty #WhyFearCBIForSSR

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा है, 'सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हैं और महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें अपना गुरू मानती थीं. कंगना ने लिखा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है फ्रॉडगिरी सीखी नहीं जाती ट्रांसमिट की जाती है.'

  • 15cr missing from Sushant’s account and Mahesh Bhatt in his statement to police said Rhea considers him her Guru, no wonder Fraudgiri is not learnt, it’s transmitted 🙂 https://t.co/ncI6b8NpHJ

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कंगना इस मामले में शुरु से ही अपनी सामने रखती आ रही हैं. उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी खुलकर बातचीत की थी.

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

उन्होंने रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया है.

इन सबके बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से एफआईआर में लिखवाई गई बातों से जुड़ी एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर लीक कर दी है.

कंगना ने व्हाट्सएप चैट को लीक करते हुए लिखा है, 'ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत के पिता का है. तो माफिया ने उसे पागल घोषित किया और रिया उन्हें ब्लैकमेल करती रही. सोचिए वो अभी भी क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पागल और उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश में हैं.'

इतना ही नहीं कंगना ने लिखा, 'पूरे साल 2019 में सुशांत ने कोई फिल्म शूट नहीं की. उन्हें मूवी माफिया ने फिल्मों से बायकॉट कर दिया. उनके पिता ने ये बात लिखी है कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे, एक पावर हाउस एक्ट फार्मिंग क्यों करना चाहेगा. जिसने अपना शानदार साइंस का करियर एक्टिंग के लिए छोड़ दिया हो. आखिर क्यों?'

  • Entire 2019 Shushant didn’t shoot for any film, he was boycotted by film mafia his father has mentioned he wanted to quit and do organic farming, why such a power house of talent had to quit he left glorious career in science, why farming now ? #RheaChakraborty

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'उसने मूवी माफिया के बुली (प्रताड़ित) होने और बैन से बचने के लिए अपने डर का इस्तेमाल किया. बेहद खतरनाक स्ट्रगल के चलते मानसिक दबाव होना आम बात है. हॉलीवुड में तो लोग इसे फ्लॉन्ट करते हैं. आखिर उसने इन कैंपेन का सामना करने से बेहतर मरना क्यों पसंद किया था?'

  • She used his fear of mafia media their bullying and ban, it’s very common to have mental health issues because of extreme struggles, in Hollywood people even flaunt it, why he thought better to die then to face their smear campaigns, why?#RheaChakraborty #WhyFearCBIForSSR

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा है, 'सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हैं और महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें अपना गुरू मानती थीं. कंगना ने लिखा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है फ्रॉडगिरी सीखी नहीं जाती ट्रांसमिट की जाती है.'

  • 15cr missing from Sushant’s account and Mahesh Bhatt in his statement to police said Rhea considers him her Guru, no wonder Fraudgiri is not learnt, it’s transmitted 🙂 https://t.co/ncI6b8NpHJ

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कंगना इस मामले में शुरु से ही अपनी सामने रखती आ रही हैं. उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी खुलकर बातचीत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.