ETV Bharat / sitara

'हे राम' की रिलीज को पूरे हुए 20 साल, कमल और रानी ने साझा किए कुछ यादगार पल - kamal haasan

साल 2000 में आई कमल हासन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'हे राम' को बीस साल हो चुके हैं. जिस पर दोनों कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद कर खुशी जाहिर की.

Rani shares Kamal Haasan's wise words on her height, Kamal Haasan Tweet, kamal haasan,
'हे राम' की रिलीज को पूरे हुए 20 साल, कमल-रानी ने साझा किए कुछ यादगार पल
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:11 PM IST

मुंबई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी फिल्म 'हे राम' के 20 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की.

पढ़ें: Birthday Special: लाखों दिलों की धड़कन रहीं ये खूबसूरत अदाकारा

अल्टरनेटर हिस्टोरिकल ड्रामा की वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए कमल ने लिखा, 'हे राम के 20 साल हो गए हैं. खुशी है कि हमने फिल्म को समय पर बनाया. दुख की बात है कि फिल्म में जिस आशंका और चेतावनी के बारे में बताया गया है वो सच हो रही हैं. हमें इन चुनौतियों को इस देश के सामंजस्य के लिए बढ़ाना होगा और हम ऐसा करेंगे. हम होंगे कामयाब.'

  • 20 years of Hey Ram. Glad we made that film in time. Sad the apprehensions and warnings the film spoke about are coming true. We must surmount these challenges to the harmony of this country and we shall. Hum honge kaamiyaab. நாளை நமதே.

    — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, फिल्म 'हे राम' एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जो कि भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित थी.

कमल हासन ने ना केवल फिल्म को डायरेक्ट किया था बल्कि उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की थी.

इस मौके पर रानी ने भी फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. अभिनेत्री ने बताया कि हासन ने फिल्म शूट के दौरान उनके छोटे कद को लेकर सलाह दी थी. जिसके बाद से ही अभिनेत्री पूरे आत्मविश्वास से काम करती रहीं.

आईएएनएस के मुताबिक रानी ने कहा, 'मुझे याद है चूंकि तब मैं बहुत छोटी थी इसलिए प्लेटफॉर्म स्लिपर्स पहनती थी. जब कमल जी ने मुझे ये पहने हुए देखा तो उन्होंने कहा कि पागल हो क्या जाओ फ्लैट्स पहनो, तुम कभी भी इस बात से नहीं पहचानी जाओगी कि तुम कितनी लंबी हो, बल्कि तुम्हारी उपलब्धियां तुम्हारी पहचान बनाएंगी. अभिनेत्री ने कहा कि, कमल जी की इस सलाह के बाद ही मैं अपने कद को लेकर कॉन्फिडेंट हो गई थी.

'हे राम' में अपर्णा का किरदार निभाने वाली रानी ने बताया, 'जब पहले दिन सेट पर कमल जी से मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझसे चेहरा धोकर आने के लिए कहा. इस बात से रानी हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि मैं जब चेहरा धोकर वापस आई तो उन्होंने कहा कि, तुमने साफ नहीं किया है जाकर फिर से इस तरह से चेहरा साफ करो जैसे पैकअप के वक्त करती हो.

रानी ने बताया, जब वह चेहरा धोकर लौटीं तो पूरा मेकअप निकल चुका था. यह देखकर कमल जी ने रानी के चेहरे पर बिंदी लगाई और आर्टिस्ट से थोड़ा काजल लगाने के लिए कहा. इसके बाद वह बोले की अब मेरी अपर्णा तैयार है. रानी ने कहा कि, उस दिन मुझे पहली बार पता लगा कि एक्टर्स को मेकअप की जरूरत नहीं होती है.

रानी आगे कहती हैं कि, 'हे राम' में कमल जी के साथ काम करना बहुत खास था. क्योंकि मैं उन्हें बहुत मानती थी. फिल्म के सेट पर गुजारा एक-एक लम्हा बहुत प्यारा है.'

इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, नसीरुद्दीन शाह, फरीदा जलाल और अतुल कुलकर्णी ने काम किया था. यह शाहरुख और रानी की तमिल डेब्यू फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब नहीं हो सकी थी. लेकिन इसे बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया था हालांकि वो नॉमिनीज की फाइनल लिस्ट तक नहीं पहुंच सकी थी. वहीं कमल हासन के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

मुंबई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी फिल्म 'हे राम' के 20 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की.

पढ़ें: Birthday Special: लाखों दिलों की धड़कन रहीं ये खूबसूरत अदाकारा

अल्टरनेटर हिस्टोरिकल ड्रामा की वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए कमल ने लिखा, 'हे राम के 20 साल हो गए हैं. खुशी है कि हमने फिल्म को समय पर बनाया. दुख की बात है कि फिल्म में जिस आशंका और चेतावनी के बारे में बताया गया है वो सच हो रही हैं. हमें इन चुनौतियों को इस देश के सामंजस्य के लिए बढ़ाना होगा और हम ऐसा करेंगे. हम होंगे कामयाब.'

  • 20 years of Hey Ram. Glad we made that film in time. Sad the apprehensions and warnings the film spoke about are coming true. We must surmount these challenges to the harmony of this country and we shall. Hum honge kaamiyaab. நாளை நமதே.

    — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, फिल्म 'हे राम' एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जो कि भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित थी.

कमल हासन ने ना केवल फिल्म को डायरेक्ट किया था बल्कि उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की थी.

इस मौके पर रानी ने भी फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. अभिनेत्री ने बताया कि हासन ने फिल्म शूट के दौरान उनके छोटे कद को लेकर सलाह दी थी. जिसके बाद से ही अभिनेत्री पूरे आत्मविश्वास से काम करती रहीं.

आईएएनएस के मुताबिक रानी ने कहा, 'मुझे याद है चूंकि तब मैं बहुत छोटी थी इसलिए प्लेटफॉर्म स्लिपर्स पहनती थी. जब कमल जी ने मुझे ये पहने हुए देखा तो उन्होंने कहा कि पागल हो क्या जाओ फ्लैट्स पहनो, तुम कभी भी इस बात से नहीं पहचानी जाओगी कि तुम कितनी लंबी हो, बल्कि तुम्हारी उपलब्धियां तुम्हारी पहचान बनाएंगी. अभिनेत्री ने कहा कि, कमल जी की इस सलाह के बाद ही मैं अपने कद को लेकर कॉन्फिडेंट हो गई थी.

'हे राम' में अपर्णा का किरदार निभाने वाली रानी ने बताया, 'जब पहले दिन सेट पर कमल जी से मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझसे चेहरा धोकर आने के लिए कहा. इस बात से रानी हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि मैं जब चेहरा धोकर वापस आई तो उन्होंने कहा कि, तुमने साफ नहीं किया है जाकर फिर से इस तरह से चेहरा साफ करो जैसे पैकअप के वक्त करती हो.

रानी ने बताया, जब वह चेहरा धोकर लौटीं तो पूरा मेकअप निकल चुका था. यह देखकर कमल जी ने रानी के चेहरे पर बिंदी लगाई और आर्टिस्ट से थोड़ा काजल लगाने के लिए कहा. इसके बाद वह बोले की अब मेरी अपर्णा तैयार है. रानी ने कहा कि, उस दिन मुझे पहली बार पता लगा कि एक्टर्स को मेकअप की जरूरत नहीं होती है.

रानी आगे कहती हैं कि, 'हे राम' में कमल जी के साथ काम करना बहुत खास था. क्योंकि मैं उन्हें बहुत मानती थी. फिल्म के सेट पर गुजारा एक-एक लम्हा बहुत प्यारा है.'

इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, नसीरुद्दीन शाह, फरीदा जलाल और अतुल कुलकर्णी ने काम किया था. यह शाहरुख और रानी की तमिल डेब्यू फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब नहीं हो सकी थी. लेकिन इसे बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया था हालांकि वो नॉमिनीज की फाइनल लिस्ट तक नहीं पहुंच सकी थी. वहीं कमल हासन के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.