चेन्नईः एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन शुक्रवार को अपनी टांग में से जमावट को हटाने के लिए सर्जिकल प्रोसेस के तहत चेन्नई में प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाएंगे.
अभिनेता की पॉलिटिकल पार्टी मक्काल नीदी मैआम द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, हासन ऑफिस में गिरने की वजह से घातक दर्द से जूझ रहें हैं और 2016 में उनकी टांग में फ्रेक्चर भी आया था. उनकी सर्जरी कराई गई और उनकी टांगों में इम्पलांट(जमावट) डाला गया था.
स्टेटेमेंट में बताया गया, 'उनकी फिल्म और पॉलिटिकल वायदों की वजह से बिजी शेड्यूल के कारण, इम्प्लांट को हटाने के प्रोसेस को आगे बढ़ाना पड़ा. कल होने के लिए शेड्यूल किए गए सर्जिकल प्रोसेस में उनकी टांगों में लगे इम्प्लांट को हटाने का लक्ष्य है. और उसके बाद, उन्हें फिजिकली रिकवर करने के लिए कुछ हफ्तों के आराम के लिए कहा गया है.'
हासन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे डायरेक्ट कर रहें हैं शंकर.
पढ़ें- Birthday Special: हिंदी सिनेमा की पहली कैबरे डांसर बनी थीं हेलेन, ऐसे सलीम खान के आई थीं करीब
अपकमिंग फिल्म 1996 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है, इस फिल्म में हासन और शंकर दो दशक के बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में अभिनेता के अलावा सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
इसी साल पोंगल के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था. टीम जल्द ही फिल्म के कुछ खास सीन फिल्माने के लिए ताइवान के लिए रवाना होगी.
'इंडियन 2' में अभिनेता बतौर अस्सी साल के बूढ़े मगर सजग सेनापति के किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. लाइका प्रोडक्शन्स द्वारा काफी बड़े बजट के साथ प्रोड्यूस किए जा रहे फिल्म में अनिरूद्ध रविचंदेर ने म्यूजिक दिया है.