हैदराबाद : टॉलीवुड के टॉल और हैंडसम एक्टर महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म 'सरकारू वारी पाता' का रोमांटिक गाना 'कलावती' लीक हो गया है. मेकर्स ने सॉन्ग 'कलावती' को वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. गाने के एक दिन पहले लीक होने की वजह से फिल्म के निर्माताओं में हलचल मच गई है. इस बाबत संगीतकार एस. थमन ने गाना चोरी करने वाले के नाम सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है.
सॉन्ग 'कलावती' को कंपोज करने वाले संगीतकार थमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो नोट जारी कर गाने तैयार करने के सफर और दुख को बयां किया है. उन्होंने कहा है, 'मैं बहुत दुखी हूं, मैं नहीं जानता हूं कि मैं अब क्या कहूं, लेकिन इतना कहूंगा कि इस गाने को तैयार करने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा था और गाने के शूट के दौरान हमने कई तकलीफों को सामना भी किया था, यहां तक कि हम में से कुछ को कोरोना वायरस से भी जूझना पड़ा था'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
थमन ने आगे कहा, 'मैं इस नोट को पब्लिकली डोमेन में क्यों पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि जिस किसी ने भी यह गलत काम किया है, वह ऐसी चोरी के बारे में जानता है, हम बहुत अलर्ट थे, इस वीडियो पर तकरीबन एक हजार लोगों ने काम किया है'.
-
Heartbroken 💔 !! pic.twitter.com/tO75lsUND6
— thaman S (@MusicThaman) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Heartbroken 💔 !! pic.twitter.com/tO75lsUND6
— thaman S (@MusicThaman) February 12, 2022Heartbroken 💔 !! pic.twitter.com/tO75lsUND6
— thaman S (@MusicThaman) February 12, 2022
बता दें, हाल ही में गाने 'कलावती' का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिस पर करोड़ों व्यूज मिले थे. इस गाने को भी सिड श्रीराम ने ही गाया है. सिड श्रीराम वहीं सिंगर हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के लिए सॉन्ग श्रीवल्ली गाया था.
बता दें, परशुराम के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरकारु वारी पाता' इस साल 12 मई को रिलीज होगी. फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं.
ये भी पढे़ं : अजय देवगन जल्द ला रहे हैं 'सिंघम-3' ? वीडियो शेयर कर दिया बिग हिंट