ETV Bharat / sitara

महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाता' का सॉन्ग 'कलावती' लीक, इस खास दिन होना था रिलीज - सरकारू वारी पाता सॉन्ग

सॉन्ग 'श्रीवल्ली' के गायक सिड श्रीराम द्वारा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'सरकारु वारी पाता' के लिए गाया गया सॉन्ग 'कलावती' ऑनलाइन लीक हो गया है.

Mahesh Babu
टॉलीवुड
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 6:43 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के टॉल और हैंडसम एक्टर महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म 'सरकारू वारी पाता' का रोमांटिक गाना 'कलावती' लीक हो गया है. मेकर्स ने सॉन्ग 'कलावती' को वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. गाने के एक दिन पहले लीक होने की वजह से फिल्म के निर्माताओं में हलचल मच गई है. इस बाबत संगीतकार एस. थमन ने गाना चोरी करने वाले के नाम सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है.

सॉन्ग 'कलावती' को कंपोज करने वाले संगीतकार थमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो नोट जारी कर गाने तैयार करने के सफर और दुख को बयां किया है. उन्होंने कहा है, 'मैं बहुत दुखी हूं, मैं नहीं जानता हूं कि मैं अब क्या कहूं, लेकिन इतना कहूंगा कि इस गाने को तैयार करने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा था और गाने के शूट के दौरान हमने कई तकलीफों को सामना भी किया था, यहां तक कि हम में से कुछ को कोरोना वायरस से भी जूझना पड़ा था'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

थमन ने आगे कहा, 'मैं इस नोट को पब्लिकली डोमेन में क्यों पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि जिस किसी ने भी यह गलत काम किया है, वह ऐसी चोरी के बारे में जानता है, हम बहुत अलर्ट थे, इस वीडियो पर तकरीबन एक हजार लोगों ने काम किया है'.

बता दें, हाल ही में गाने 'कलावती' का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिस पर करोड़ों व्यूज मिले थे. इस गाने को भी सिड श्रीराम ने ही गाया है. सिड श्रीराम वहीं सिंगर हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के लिए सॉन्ग श्रीवल्ली गाया था.

बता दें, परशुराम के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरकारु वारी पाता' इस साल 12 मई को रिलीज होगी. फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं.

ये भी पढे़ं : अजय देवगन जल्द ला रहे हैं 'सिंघम-3' ? वीडियो शेयर कर दिया बिग हिंट

हैदराबाद : टॉलीवुड के टॉल और हैंडसम एक्टर महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म 'सरकारू वारी पाता' का रोमांटिक गाना 'कलावती' लीक हो गया है. मेकर्स ने सॉन्ग 'कलावती' को वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. गाने के एक दिन पहले लीक होने की वजह से फिल्म के निर्माताओं में हलचल मच गई है. इस बाबत संगीतकार एस. थमन ने गाना चोरी करने वाले के नाम सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है.

सॉन्ग 'कलावती' को कंपोज करने वाले संगीतकार थमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो नोट जारी कर गाने तैयार करने के सफर और दुख को बयां किया है. उन्होंने कहा है, 'मैं बहुत दुखी हूं, मैं नहीं जानता हूं कि मैं अब क्या कहूं, लेकिन इतना कहूंगा कि इस गाने को तैयार करने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा था और गाने के शूट के दौरान हमने कई तकलीफों को सामना भी किया था, यहां तक कि हम में से कुछ को कोरोना वायरस से भी जूझना पड़ा था'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

थमन ने आगे कहा, 'मैं इस नोट को पब्लिकली डोमेन में क्यों पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि जिस किसी ने भी यह गलत काम किया है, वह ऐसी चोरी के बारे में जानता है, हम बहुत अलर्ट थे, इस वीडियो पर तकरीबन एक हजार लोगों ने काम किया है'.

बता दें, हाल ही में गाने 'कलावती' का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिस पर करोड़ों व्यूज मिले थे. इस गाने को भी सिड श्रीराम ने ही गाया है. सिड श्रीराम वहीं सिंगर हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के लिए सॉन्ग श्रीवल्ली गाया था.

बता दें, परशुराम के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरकारु वारी पाता' इस साल 12 मई को रिलीज होगी. फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं.

ये भी पढे़ं : अजय देवगन जल्द ला रहे हैं 'सिंघम-3' ? वीडियो शेयर कर दिया बिग हिंट

Last Updated : Feb 13, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.