मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' ने अपनी रिलीज के 22 साल पूरे कर लिए हैं.
इस खास मौके पर काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ स्पेशल कार्टून पोस्ट किए हैं. जिनमें फिल्म के कुछ फेमस डायलॉग लिखे हुए हैं.
- View this post on Instagram
All cartooned out 22 odd years later #Rahul #Anjali #22YearsOfAnjali #KKHHmemories
">
इन पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, '22 साल बाद ये कार्टून बाहर आए हैं'.
- View this post on Instagram
All cartooned out 22 odd years later #Rahul #Anjali #22YearsOfAnjali #KKHHmemories
">
काजोल ने तीन कार्टून अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए हैं. इनमें फिल्म के फेमस डायलॉग जैसे- 'मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया रिफत बी', 'कुछ-कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे', और 'राहुल इज अ चीटर' लिखे हुए हैं.
- View this post on Instagram
All cartooned out 22 odd years later #Rahul #Anjali #22YearsOfAnjali #KKHHmemories
">
इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुछ-कुछ होता है ने पूरे किए 22 साल....एक जीवन भर की स्मृति...सभी के प्यार के लिए सदा आभारी हूं.'
- View this post on Instagram
#22yearsofKKHH.....memories of a lifetime ...eternally grateful for all the love ❤️🙏
">
बता दें कि शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों में आज भी उतनी ही पसंद की जाती है जितनी तब की गई थी.
यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसने काजोल के साथ-साथ शाहरुख और रानी के करियर को भी नया मुकाम दिया था. इन सितारों की फैन फॉलोइंग में इजाफा किया था.
पढ़ें : प्रियंका ने शेयर किया 'द व्हाइट टाइगर' से अपने कैरेक्टर पिंकी का फर्स्ट लुक
आज इसको रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था. आज भी लोग इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं.