मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर पति अजय देवगन के साथ पोज देती हुई एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में दोनों 'तानाजी : द अनसंग वारियर' के किरदार के परिधान में नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा है, 'हम किरदार में हैं या नहीं? अंदाजा लगाए.'
- View this post on Instagram
In character or not?? Guess 🤔 #TanhajiMarathiTrailer on 10th December. #TanhajiTheUnsungWarrior
">
पढ़ें: 'तानाजी' मराठी में भी होगी रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर
तस्वीर के साझा होते ही दोनों सितारों के प्रशंसकों ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. एक किरदार ने लिखा, 'बिल्कुल किरदार में हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'प्यारे दिख रहे हो.' अन्य ने लिखा, 'सुंदर जोड़ी.'
अजय देवगन लंबे समय बाद अपनी पत्नी काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं.
बता दें 'तानाजी : द अनसंग वारियर' को अजय देवगन की एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म में कालोज और अजय देवगन के साथ सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.
इनपुट-आईएएनएस