ETV Bharat / sitara

काजल अग्रवाल ने 'रामायण' के दोबारा प्रसारण का लिया आनंद - काजल अग्रवाल रामायण रीटेलीकास्ट

आज सुबह 9 बजे 'रामायण' के पहले एपिसोड का दोबारा प्रसारण डीडी नेशनल पर किया गया जिसे अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने आनंद के साथ देखा. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर उसकी झलक भी साझा की.

ETVbharat
काजल अग्रवाल ने 'रामायण' के दोबारा प्रसारण का लिया आनंद
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 2:54 PM IST

मुंबईः 'सिंघम' अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने वीकेंड की शुरूआत आइकॉनिक टीवी धारावाहिक 'रामायण' के री-टेलीकास्ट को देखने के साथ की.

शनिवार की सुबह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में दिख रहा है कि अभिनेत्री के सामने दूरदर्शन पर रामायण के पहले एपिसोड का दोबारा प्रसारण चल रहा है.

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'मैं बचपन में वापस चली गई. @DDnational पर #रामायण और #महाभारत पूरे परिवार के साथ.. यह हमारा रूटीन वीकेंड प्लान होता था. बहुत खुशी है कि यह दोबारा शुरू हो गया, बच्चों के लिए भारतीय मिथक को जानने का बेहतरीन तरीका.'

बीते दिन दूरदर्शन ने फैसला लिया था कि लॉकडाउन के दौरान जनता की मांग पर 'रामायण' को दोबारा प्रसारित किया जाएगा. शनिवार को सुबह 9 बजे पहला प्रसारण और दूसरे एपिसोड का प्रसारण रात 9 बजे होगा. इसी क्रम में हर शनिवार 'रामायण' दो बार डीडी नेशनल पर दिखाया जाएगा.

पढ़ें- दूरदर्शन फिर से करेगी 'रामायण' का प्रसारण, जनता की मांग पर लिया गया फैसला

'रामायण' का लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. इसलिए इस टीवी सीरीज को 'रामानंद रामायण' भी कहा जाता है. कुल 78 एपिसोड वाले इस धारावाहिक का देश मे पहली बार प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से लेकर 31 जुलाई, 1988 तक हुआ था. इस दौरान हर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह धारावाहिक टीवी पर आता था.

1987 से 1988 तक चले प्रसारण के दौरान 'रामायण' देश ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया था. जून 2003 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में यह दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक के रूप में दर्ज रहा.

खबर है कि प्रसार भारती नें 'रामायण' के बाद 'महाभारत' के भी दोबारा प्रसारण की व्यवस्था की है. हर शनिवार को डीडी भारती पर दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः 'सिंघम' अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने वीकेंड की शुरूआत आइकॉनिक टीवी धारावाहिक 'रामायण' के री-टेलीकास्ट को देखने के साथ की.

शनिवार की सुबह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में दिख रहा है कि अभिनेत्री के सामने दूरदर्शन पर रामायण के पहले एपिसोड का दोबारा प्रसारण चल रहा है.

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'मैं बचपन में वापस चली गई. @DDnational पर #रामायण और #महाभारत पूरे परिवार के साथ.. यह हमारा रूटीन वीकेंड प्लान होता था. बहुत खुशी है कि यह दोबारा शुरू हो गया, बच्चों के लिए भारतीय मिथक को जानने का बेहतरीन तरीका.'

बीते दिन दूरदर्शन ने फैसला लिया था कि लॉकडाउन के दौरान जनता की मांग पर 'रामायण' को दोबारा प्रसारित किया जाएगा. शनिवार को सुबह 9 बजे पहला प्रसारण और दूसरे एपिसोड का प्रसारण रात 9 बजे होगा. इसी क्रम में हर शनिवार 'रामायण' दो बार डीडी नेशनल पर दिखाया जाएगा.

पढ़ें- दूरदर्शन फिर से करेगी 'रामायण' का प्रसारण, जनता की मांग पर लिया गया फैसला

'रामायण' का लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. इसलिए इस टीवी सीरीज को 'रामानंद रामायण' भी कहा जाता है. कुल 78 एपिसोड वाले इस धारावाहिक का देश मे पहली बार प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से लेकर 31 जुलाई, 1988 तक हुआ था. इस दौरान हर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह धारावाहिक टीवी पर आता था.

1987 से 1988 तक चले प्रसारण के दौरान 'रामायण' देश ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया था. जून 2003 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में यह दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक के रूप में दर्ज रहा.

खबर है कि प्रसार भारती नें 'रामायण' के बाद 'महाभारत' के भी दोबारा प्रसारण की व्यवस्था की है. हर शनिवार को डीडी भारती पर दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.