ETV Bharat / sitara

'कामयाब' ट्रेलरः संजय मिश्रा हो पाएंगे 500वां रोल ढूंढने में कामयाब ? - कामयाब ट्रेलर

एसआरके की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कामयाब' का फन और इमोशन से भरपूर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है.

ETVbharat
'कामयाब' ट्रेलरः संजय मिश्रा हो पाएंगे 500वां रोल पाने में कामयाब?
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:12 PM IST

मुंबईः संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कामयाब' के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का फन और इमोशन से भरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में एक जमाने में फेमस साइड एक्टर रह चुके संजय के प्रमुख रोल्स का फ्लैशबैक दिखाया जात है.

फ्लैशबैक के बाद सीधे वर्तमान में आते हैं, तो शानदार साइड एक्टर करियर के बावजूद अभिनेता सामान्य हालत में होते हैं.

फिल्म के ट्रेलर में ड्रामा तब शुरू होता है जब संजय को पता चलता है कि उनके पास 499 फिल्मों का क्रेडिट है, अब वह अपनी जिंदगी में 500वां रोल पूरा करने के सफर पर निकल पड़ते हैं.

पढ़ें- फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हुआ सफल आयोजन, करण जौहर ने सीएम और पुलिस से कहा शुक्रिया

इस सफर में हंसी है, आंसू और खुशी है लेकिन संजय मिश्रा अपनी हिम्मत नहीं हारते. संजय के सफर में उनका साथ देते हैं कास्टिंग डायरेक्टर बने दीपक डोबरियाल. संजय का डायलॉग इस पूरे सफर पर बिलकुल सटीक बैठता है, 'जस्ट एन्जॉय लाइफ, और ऑप्शन भी क्या है?'

दोनों अभिनेताओं की बेजोड़ कॉमेडी टाइमिंग, इमोशन और ड्रामे से भरपूर सीक्वेंस फिल्म के ट्रेलर को और मजेदार बना देते हैं.

फिल्म को शाहरूख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया गया है. हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म में संजय और दीपक के अलावा सारिका सिंह, आकाशदीप अरोड़ा और बीरबल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

मुंबईः संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कामयाब' के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का फन और इमोशन से भरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में एक जमाने में फेमस साइड एक्टर रह चुके संजय के प्रमुख रोल्स का फ्लैशबैक दिखाया जात है.

फ्लैशबैक के बाद सीधे वर्तमान में आते हैं, तो शानदार साइड एक्टर करियर के बावजूद अभिनेता सामान्य हालत में होते हैं.

फिल्म के ट्रेलर में ड्रामा तब शुरू होता है जब संजय को पता चलता है कि उनके पास 499 फिल्मों का क्रेडिट है, अब वह अपनी जिंदगी में 500वां रोल पूरा करने के सफर पर निकल पड़ते हैं.

पढ़ें- फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हुआ सफल आयोजन, करण जौहर ने सीएम और पुलिस से कहा शुक्रिया

इस सफर में हंसी है, आंसू और खुशी है लेकिन संजय मिश्रा अपनी हिम्मत नहीं हारते. संजय के सफर में उनका साथ देते हैं कास्टिंग डायरेक्टर बने दीपक डोबरियाल. संजय का डायलॉग इस पूरे सफर पर बिलकुल सटीक बैठता है, 'जस्ट एन्जॉय लाइफ, और ऑप्शन भी क्या है?'

दोनों अभिनेताओं की बेजोड़ कॉमेडी टाइमिंग, इमोशन और ड्रामे से भरपूर सीक्वेंस फिल्म के ट्रेलर को और मजेदार बना देते हैं.

फिल्म को शाहरूख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया गया है. हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म में संजय और दीपक के अलावा सारिका सिंह, आकाशदीप अरोड़ा और बीरबल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.