ETV Bharat / sitara

श्रीलंका में भी सुशांत के लिए न्याय की मांग, होर्डिंग की तस्वीरें वायरल - sushant singh rajput death case

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें श्रीलंका में लगे होर्डिंग दिख रहे हैं. बिलबोर्ड में उनके भाई व अभिनेता सुशांत के लिए न्याय की मांग की गई है.

Justice for Sushant Singh Rajput' billboards set up in Sri Lanka
श्रीलंका में भी सुशांत के लिए न्याय की मांग, होर्डिंग की तस्वीरें वायरल
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:24 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को श्रीलंका में लगाए गए होर्डिंग की तस्वीरों की एक सीरीज साझा की.

बिलबोर्ड में उनके भाई व अभिनेता सुशांत के लिए न्याय की मांग की गई. श्वेता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पूरे श्रीलंका में लगे होर्डिंग की तस्वीरें साझा कीं. उसमें सुशांत की तस्वीर के साथ न्याय की मांग की गई है. होर्डिंग में सुशांतजस्टिसनाउ और श्रीलंकायूनाइटेडफोरएसएसआर हैशटैग हैं.

पोस्ट के साथ कैप्शन में श्वेता ने लिखा, "धन्यवाद श्रीलंका."

इससे पहले अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की जमानत के बाद श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि सुशांत का परिवार दिवंगत अभिनेता के लिए न्याय के लिए धैर्य के साथ लड़ रहा है.

ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो की लिखी बहुचर्चित किताब का एक उद्धरण साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "भले ही हमारे पास अभी तक सभी जवाब नहीं है, लेकिन हमारे पास हैशटैगधैर्य, हैशटैहसाहस, हैशटैगविश्वास, हैशटैगभगवान हैं."

सोशल मीडिया पोस्ट पर कोएल्हो के लिखे उपन्यास का एक पेज साझा किया, जिसमें लिखा था, "आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परीक्षण, सही समय की प्रतीक्षा करने के लिए धैर्य और हम जो भी सामना करते हैं, उससे निराश न होने का साहस है."

पढ़ें : 15 अक्‍टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, दोबारा रिलीज की जाएगी पीएम मोदी की बायोपिक

गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस का कहना था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है, हालांकि बाद में इस मामले को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को श्रीलंका में लगाए गए होर्डिंग की तस्वीरों की एक सीरीज साझा की.

बिलबोर्ड में उनके भाई व अभिनेता सुशांत के लिए न्याय की मांग की गई. श्वेता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पूरे श्रीलंका में लगे होर्डिंग की तस्वीरें साझा कीं. उसमें सुशांत की तस्वीर के साथ न्याय की मांग की गई है. होर्डिंग में सुशांतजस्टिसनाउ और श्रीलंकायूनाइटेडफोरएसएसआर हैशटैग हैं.

पोस्ट के साथ कैप्शन में श्वेता ने लिखा, "धन्यवाद श्रीलंका."

इससे पहले अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की जमानत के बाद श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि सुशांत का परिवार दिवंगत अभिनेता के लिए न्याय के लिए धैर्य के साथ लड़ रहा है.

ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो की लिखी बहुचर्चित किताब का एक उद्धरण साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "भले ही हमारे पास अभी तक सभी जवाब नहीं है, लेकिन हमारे पास हैशटैगधैर्य, हैशटैहसाहस, हैशटैगविश्वास, हैशटैगभगवान हैं."

सोशल मीडिया पोस्ट पर कोएल्हो के लिखे उपन्यास का एक पेज साझा किया, जिसमें लिखा था, "आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परीक्षण, सही समय की प्रतीक्षा करने के लिए धैर्य और हम जो भी सामना करते हैं, उससे निराश न होने का साहस है."

पढ़ें : 15 अक्‍टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, दोबारा रिलीज की जाएगी पीएम मोदी की बायोपिक

गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस का कहना था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है, हालांकि बाद में इस मामले को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.