ETV Bharat / sitara

विद्या बालन के ऑनस्क्रीन पति बनेंगे जीशु सेनगुप्ता - Jisshu Sengupta to play Vidya Balan's on-screen husband

अभिनेता जीशु सेनगुप्ता फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में अभिनेत्री विद्या बालन के पति का किरदार निभाएंगे.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 3:01 PM IST

मुंबई: बांग्ला फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता जीशु सेनगुप्ता फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में अभिनेत्री विद्या बालन के पति का किरदार निभाएंगे. इस बारे में जीशु ने कहा, 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' का हिस्सा बनकर और उनके पति परितोष बनर्जी का किरदार निभाने को लेकर मैं रोमांचित हूं. हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और मैंने कुछ प्यारे दृश्यों की शूटिंग पूरी भी कर ली है.'

पढ़ें: विद्या बालन ने 90वें जन्मदिन पर शंकुतला देवी को किया याद

'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में दोनों कलाकार दूसरी बार साथ नजर आएंगे.

अभिनेता ने कहा, 'विद्या के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है. सेट पर जब वह आसपास रहती हैं, तो कोई भी पल बोरियत भरा नहीं होता है. हम हमेशा हंसती मुस्कुराती और मजाक करती रहती है. अनु मेनन (निर्देशक) के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है! वह काफी शानदार हैं! उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए.'

'शकुंतला देवी' को 'मानव कंप्यूटर' के रूप में जाना जाता था, उनके जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है.

मुंबई: बांग्ला फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता जीशु सेनगुप्ता फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में अभिनेत्री विद्या बालन के पति का किरदार निभाएंगे. इस बारे में जीशु ने कहा, 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' का हिस्सा बनकर और उनके पति परितोष बनर्जी का किरदार निभाने को लेकर मैं रोमांचित हूं. हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और मैंने कुछ प्यारे दृश्यों की शूटिंग पूरी भी कर ली है.'

पढ़ें: विद्या बालन ने 90वें जन्मदिन पर शंकुतला देवी को किया याद

'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में दोनों कलाकार दूसरी बार साथ नजर आएंगे.

अभिनेता ने कहा, 'विद्या के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है. सेट पर जब वह आसपास रहती हैं, तो कोई भी पल बोरियत भरा नहीं होता है. हम हमेशा हंसती मुस्कुराती और मजाक करती रहती है. अनु मेनन (निर्देशक) के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है! वह काफी शानदार हैं! उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए.'

'शकुंतला देवी' को 'मानव कंप्यूटर' के रूप में जाना जाता था, उनके जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है.

Intro:Body:

मुंबई: बांग्ला फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता जीशु सेनगुप्ता फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में अभिनेत्री विद्या बालन के पति का किरदार निभाएंगे. इस बारे में जीशु ने कहा, 'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' का हिस्सा बनकर और उनके पति परितोष बनर्जी का किरदार निभाने को लेकर मैं रोमांचित हूं. हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और मैंने कुछ प्यारे दृश्यों की शूटिंग पूरी भी कर ली है.'

'शकुंतला देवी- ह्युमन कंप्यूटर' में दोनों कलाकार दूसरी बार साथ नजर आएंगे.

अभिनेता ने कहा, 'विद्या के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है. सेट पर जब वह आसपास रहती हैं, तो कोई भी पल बोरियत भरा नहीं होता है. हम हमेशा हंसती मुस्कुराती और मजाक करती रहती है. अनु मेनन (निर्देशक) के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है! वह काफी शानदार हैं! उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए.'

'शकुंतला देवी' को 'मानव कंप्यूटर' के रूप में जाना जाता था, उनके जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.