मुंबई: पंजाबी गायक जस्सी गिल ने रोमांटिक गीत 'बेबी यू' के साथ वापसी की है. यह गीत प्यार में पड़ने के बारे में है.
गिल ने कहा, 'लंबे समय के बाद मैं एक रोमांटिक गाने के साथ वापस आया हूं. मैंने इस गाने को लंबे समय पहले बनाया था और फिर इसके लिए शूटिंग भी की थी, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे रिलीज करने का सही समय है.'
उन्होंने कहा, 'हमने वीडियो की शूटिंग वैंकुवर में की है, वीडियो बहुत ही अच्छा है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बीते कुछ महीनों में गिल ने दुख भरा गीत 'कह गई सॉरी' और एक अन्य 'जॉनी वाकर' रिलीज किया था.
लॉकडाउन के दौरान, जस्सी ने अपने मोबाइल फोन से 'एहना चौनी आ' गाने को रिकार्ड कर रिलीज किया था.
पढ़ें- विक्की के पोस्ट पर भाई सनी ने किया मजाकिया कमेंट, लोगों को आया पंसद
जस्सी आखिरी बार कंगना रनौत के साथ स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' में कंगना रनौत के अपोजिट में नजर आए थे. फिल्म ने नीना गुप्ता भी अहम रोल में थीं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)