ETV Bharat / sitara

जान्हवी कपूर ने पहना सूट-दुपट्टा, फिर भी हो गईं ट्रोल, यह है वजह... - Janhvi spotted

बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर को हाल ही में एक आउटिंग के दौरान प्राइस टैग के साथ दुपट्टा पहनने के लिए ट्रोल किया गया. कुछ लोगों ने उनके कार के अंदर बैठने के तरीके के लिए भी उन्हें 'असभ्य' कहा.

Janhvi trolled for price tag in dupatta
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:03 PM IST

मुंबई: जान्हवी कपूर पैपराज़ी की पसंदीदा हैं. वह आए दिन जिम के बाहर फोटोग्राफर्स के कैमरों में कैद होती रहती हैं. उनके लुक को जहां काफी पसंद किया जाता है तो वहीं अक्सर ही वह अपने कपड़ो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि इस बार एक्ट्रेस सूट-दुपट्टा पहने नजर आईं. लेकिन फिर भी ट्रोल हो गईं. आखिर क्यों?

दरअसल, जान्हवी के दुपट्टे में नजर आ रहा था प्राइज टैग, जो कि कैमरे में कैद हो गया. जिसको लेकर एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है.

हाल ही में सामने आए एक वीडियो में, जान्हवी को येलो सलवार-सूट और दुपट्टा पहने देखा गया. अभिनेत्री अपने एथनिक और लाइट मेकअप लुक में खूबसूरत लग रही थीं.

Janhvi trolled for price tag in dupatta
PC-Social Media
हालांकि, जिस वक्त वह कार में बैठ रही थीं तो नेटिजंस ने उनके दुपट्टे में लगे प्राइज टैग को नोटिस कर लिया.प्राइस टैग को न हटाने को लेकर ट्रोलर्स ने जान्हवी पर हमला किया और उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. कुछ ने तो उनके कार में बैठने के तरीके को लेकर भी उनकी आलोचना की और यह भी कहा कि उनमें शिष्टाचार की कमी है.
Janhvi trolled for price tag in dupatta
PC-Social Media
क्योंकि जान्हवी अपनी कार के डैशबोर्ड पर अपने पैर रखकर बैठी हुई थीं. ऐसे में लोग उन्हें गंवार कह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जान्हवी में मैनर्स की कमी है. इस तरह के व्यवहार की किसी सेलिब्रिटी से उम्मीद नहीं की जाती है.
Janhvi trolled for price tag in dupatta
PC-Social Media
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी अपनी आगामी फिल्म 'रूहीअफ़्ज़ा' में व्यस्त हैं, फिल्म में वह राजकुमार राव और फुकरे फेम वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी.अभिनेत्री के पास 'द कारगिल गर्ल' भी है, जो देश की पहली महिला पायलटों में से एक गुंजन सक्सेना पर आधारित एक बायोपिक है.जान्हवी ने हाल ही में करण जौहर की 'दोस्ताना 2' के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसमें उनके साथ न्यूकमर लक्ष्य और कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे.

मुंबई: जान्हवी कपूर पैपराज़ी की पसंदीदा हैं. वह आए दिन जिम के बाहर फोटोग्राफर्स के कैमरों में कैद होती रहती हैं. उनके लुक को जहां काफी पसंद किया जाता है तो वहीं अक्सर ही वह अपने कपड़ो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि इस बार एक्ट्रेस सूट-दुपट्टा पहने नजर आईं. लेकिन फिर भी ट्रोल हो गईं. आखिर क्यों?

दरअसल, जान्हवी के दुपट्टे में नजर आ रहा था प्राइज टैग, जो कि कैमरे में कैद हो गया. जिसको लेकर एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है.

हाल ही में सामने आए एक वीडियो में, जान्हवी को येलो सलवार-सूट और दुपट्टा पहने देखा गया. अभिनेत्री अपने एथनिक और लाइट मेकअप लुक में खूबसूरत लग रही थीं.

Janhvi trolled for price tag in dupatta
PC-Social Media
हालांकि, जिस वक्त वह कार में बैठ रही थीं तो नेटिजंस ने उनके दुपट्टे में लगे प्राइज टैग को नोटिस कर लिया.प्राइस टैग को न हटाने को लेकर ट्रोलर्स ने जान्हवी पर हमला किया और उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. कुछ ने तो उनके कार में बैठने के तरीके को लेकर भी उनकी आलोचना की और यह भी कहा कि उनमें शिष्टाचार की कमी है.
Janhvi trolled for price tag in dupatta
PC-Social Media
क्योंकि जान्हवी अपनी कार के डैशबोर्ड पर अपने पैर रखकर बैठी हुई थीं. ऐसे में लोग उन्हें गंवार कह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जान्हवी में मैनर्स की कमी है. इस तरह के व्यवहार की किसी सेलिब्रिटी से उम्मीद नहीं की जाती है.
Janhvi trolled for price tag in dupatta
PC-Social Media
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी अपनी आगामी फिल्म 'रूहीअफ़्ज़ा' में व्यस्त हैं, फिल्म में वह राजकुमार राव और फुकरे फेम वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी.अभिनेत्री के पास 'द कारगिल गर्ल' भी है, जो देश की पहली महिला पायलटों में से एक गुंजन सक्सेना पर आधारित एक बायोपिक है.जान्हवी ने हाल ही में करण जौहर की 'दोस्ताना 2' के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसमें उनके साथ न्यूकमर लक्ष्य और कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे.
Intro:Body:

मुंबई: जान्हवी कपूर पैपराज़ी की पसंदीदा हैं. वह आए दिन जिम के बाहर फोटोग्राफर्स के कैमरों में कैद होती रहती हैं. उनके लुक को जहां काफी पसंद किया जाता है तो वहीं अक्सर ही वह अपने कपड़ो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि इस बार एक्ट्रेस सूट-दुपट्टा पहने नजर आईं. लेकिन फिर भी ट्रोल हो गईं. आखिर क्यों?

दरअसल, जान्हवी के दुपट्टे में नजर आ रहा था प्राइज टैग, जो कि कैमरे में कैद हो गया. जिसको लेकर एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है.

हाल ही में सामने आए एक वीडियो में, जान्हवी को येलो सलवार-सूट और दुपट्टा पहने देखा गया. अभिनेत्री अपने एथनिक और लाइट मेकअप लुक में खूबसूरत लग रही थीं.

हालांकि, जिस वक्त वह कार में बैठ रही थीं तो नेटिजंस ने उनके दुपट्टे में लगे प्राइज टैग को नोटिस कर लिया.

प्राइस टैग को न हटाने को लेकर ट्रोलर्स ने जान्हवी पर हमला किया और उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. कुछ ने तो उनके कार में बैठने के तरीके को लेकर भी उनकी आलोचना की और यह भी कहा कि उनमें शिष्टाचार की कमी है.

क्योंकि जान्हवी अपनी कार के डैशबोर्ड पर अपने पैर रखकर बैठी हुई थीं. ऐसे में लोग उन्हें गंवार कह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जान्हवी में मैनर्स की कमी है. इस तरह के व्यवहार की किसी सेलिब्रिटी से उम्मीद नहीं की जाती है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी अपनी आगामी फिल्म 'रूहीअफ़्ज़ा' में व्यस्त हैं, फिल्म में वह राजकुमार राव और फुकरे फेम वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी.

अभिनेत्री के पास 'द कारगिल गर्ल' भी है, जो देश की पहली महिला पायलटों में से एक गुंजन सक्सेना पर आधारित एक बायोपिक है.

जान्हवी ने हाल ही में करण जौहर की 'दोस्ताना 2' के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसमें उनके साथ न्यूकमर लक्ष्य और कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.