मुंबई: फिल्म 'धड़क' से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाली अभिनेत्री जाह्ववी कपूर निर्माता दिनेश विजान की आगामी फिल्म 'रूह-अफ्जा' में शामिल हो गईं हैं. फिल्म में वह दो किरदारों-रूही और अफसाना के रूप में दिखाई देंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म में जाह्ववी के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
दिनेश ने एक बयान में कहा, 'रूह-अफ्जा' के लिए हमें ऐसे अभिनेताओं की जरूरत थी, जो अपनी भूमिकाओं में सहजता से ढल जाए. राजकुमार राव और वरुण शानदार अभिनेता हैं. दोनों अपने अंदाज में बेहतरीन कॉमेडी करते हैं.'
निर्माता ने जाह्ववी के बारे में कहा, 'मुख्य नायिका के तौर पर हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो दो अलग तरह के व्यक्तित्व वाले किरदार को सहजता से निभा सके और जाह्ववी इसमें खरी उतरीं. वह वास्तव में किरदार से जुड़ गईं. फिल्म की पटकथा में ताजगी, नयापन है और अभिनेत्री भी ऐसी ही हैं.'
बता दें कि दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता करेंगे.फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में जून के महीने में शुरू होगी. 'रूह-अफ्जा' को 20 मार्च 2020 को रिलीज करने की योजना है.
गौरतलब है कि जाह्नवी इन दिनों कारगिल वॉर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में जाह्नवी, गुंजन के किरदार में नज़र आएंगी.