ETV Bharat / sitara

जैकलीन ने बताई शोहरत की कीमत, दुख में भी पड़ता है मुस्कुराना

जैकलीन फर्नान्डीज ने नेहा धूपिया के पॉडकास्ट चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में कामयाबी और शोहरत की कीमत बताई. उन्होंने बताया कि कभी कभी खुश न रहने पर भी पब्लिक में आपको मुस्कुराना पड़ता है!

Jacqueline take on fame
Jacqueline take on fame
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:41 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डीज को लगता है कि लोग इस बात को लेकर बहुत ज्यादा अनजान हैं कि सक्सेफुल लोगों की जिंदगी में भी बुरा वक्त हो सकता है, और कहा कि पब्लिक में रियल इमोशन्स को छिपाकर हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखना बहुत मुश्किल है.

जैकलीन ने कहा, 'लोग बहुत ही इस बात को सोचने के लिए बहुत ही अनजान बनते हैं कि जिन्होंने किसी भी तरह की कामयाबी हासिल कर ली है उनकी जिंदगी में कोई डार्क साइड है ही नहीं. मेरे लिए यह सबसे मुश्किल है कि जब मैं खुश नहीं हूं तब भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखनी पड़ती है. सबसे मुश्किल चीह है जब मैं सचमें कठोर होना चाहती हूं तो गुस्सा न होना. यह सचमें मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज है क्योंकि हम सब इंसान हैं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हमें मूड स्विंग्स होते हैं, हम सब उतार-चढ़ाव और अच्छे-बुरे दिनों से गुजरते हैं और वापस अपनी भावनाओं को बहतर करने में कभी कभी सचमें समय लगता है. तो यह मेरी सबसे बड़ी स्ट्रगल है. बात यह है कि लोग बहुत बार नहीं देखते हैं, और यह मुझे और उदास कर देता है कि अच्छा लोग इतनी जल्दी जज कर लेते हैं, राइट.'

जैकलीन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन'(2009) से की जिसमें अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल्स में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन इंडस्ट्री ने जैकलीन के टैलेंट को पहचाना और उसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 2', 'मर्डर 2', 'किक', 'ब्रदर्स', ढिशूम और 'जुड़वा 2' जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

जैकलीन ने नेहा धूपिया को पॉडकास्ट शो 'नो फिल्टर नेहा' में गेस्ट अपीरियंस देते हुए बताया कि किसी का सफर आसान नहीं होता भले ही सक्सेस हो या फेलियर.

पढ़ें- राज एंड डीके की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे शाहरुख खान

अभिनेत्री जो अब नेटफ्लिक्स की अपकमिंग थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आने वाली हैं उन्होंने कहा, 'यह आसान नहीं है. सफलता हासिल करने की सबसे क्रेजी बात यह है कि आपको लगातार खुद को नया और बेहतर करने के लिए मेहनत करते रहना पड़ता है. फिर एक और डाउनफॉल है वह है आपका कंफर्ट जोन. कभी कभी अपने कंफर्ट जोन में होते हुए भी आप बहुत कमाल का काम करते हैं, लोग आपको पसंद कर रहें हैं और अचानक से जो आप कर रहें हैं वह कूल नहीं लगता है. और कभी ऐसा होता है कि आपने पहले से 10 गुना बेहतर किया है और आप ऐसे हो जाते हो कि यह क्या कर दिया, फिर आपको उसे दोबारा हासिल करने में समय लगता है, यह बहुत ही ज्यादा चैलेंजिंग होता जा रहा है.'

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वह अपने लाइफ पार्टनर में किनके जैसा रोमांस स्किल चाहती हैं तो, जैकलीन का जवाब था, 'शाहरूख खान. वह बहुत चार्मिंग है.'

जब हाइजीन(साफ-सफाई) की बात आई तो अभिनेत्री ने सलमान खान को चुना, और कहा, 'वह हमेशा ही अमेजिंग स्मेल करते हैं.'

वह कियारा आडवाणी को क्या देना चाहेंगी और उनसे क्या लेना चाहेंगी तो जैकलीन का जवाब था, 'मुझे 'कबीर सिंह' लेने दो, और मैं उसे 'किक' दे दूंगी!'

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डीज को लगता है कि लोग इस बात को लेकर बहुत ज्यादा अनजान हैं कि सक्सेफुल लोगों की जिंदगी में भी बुरा वक्त हो सकता है, और कहा कि पब्लिक में रियल इमोशन्स को छिपाकर हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखना बहुत मुश्किल है.

जैकलीन ने कहा, 'लोग बहुत ही इस बात को सोचने के लिए बहुत ही अनजान बनते हैं कि जिन्होंने किसी भी तरह की कामयाबी हासिल कर ली है उनकी जिंदगी में कोई डार्क साइड है ही नहीं. मेरे लिए यह सबसे मुश्किल है कि जब मैं खुश नहीं हूं तब भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखनी पड़ती है. सबसे मुश्किल चीह है जब मैं सचमें कठोर होना चाहती हूं तो गुस्सा न होना. यह सचमें मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज है क्योंकि हम सब इंसान हैं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हमें मूड स्विंग्स होते हैं, हम सब उतार-चढ़ाव और अच्छे-बुरे दिनों से गुजरते हैं और वापस अपनी भावनाओं को बहतर करने में कभी कभी सचमें समय लगता है. तो यह मेरी सबसे बड़ी स्ट्रगल है. बात यह है कि लोग बहुत बार नहीं देखते हैं, और यह मुझे और उदास कर देता है कि अच्छा लोग इतनी जल्दी जज कर लेते हैं, राइट.'

जैकलीन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन'(2009) से की जिसमें अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल्स में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन इंडस्ट्री ने जैकलीन के टैलेंट को पहचाना और उसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 2', 'मर्डर 2', 'किक', 'ब्रदर्स', ढिशूम और 'जुड़वा 2' जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

जैकलीन ने नेहा धूपिया को पॉडकास्ट शो 'नो फिल्टर नेहा' में गेस्ट अपीरियंस देते हुए बताया कि किसी का सफर आसान नहीं होता भले ही सक्सेस हो या फेलियर.

पढ़ें- राज एंड डीके की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे शाहरुख खान

अभिनेत्री जो अब नेटफ्लिक्स की अपकमिंग थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आने वाली हैं उन्होंने कहा, 'यह आसान नहीं है. सफलता हासिल करने की सबसे क्रेजी बात यह है कि आपको लगातार खुद को नया और बेहतर करने के लिए मेहनत करते रहना पड़ता है. फिर एक और डाउनफॉल है वह है आपका कंफर्ट जोन. कभी कभी अपने कंफर्ट जोन में होते हुए भी आप बहुत कमाल का काम करते हैं, लोग आपको पसंद कर रहें हैं और अचानक से जो आप कर रहें हैं वह कूल नहीं लगता है. और कभी ऐसा होता है कि आपने पहले से 10 गुना बेहतर किया है और आप ऐसे हो जाते हो कि यह क्या कर दिया, फिर आपको उसे दोबारा हासिल करने में समय लगता है, यह बहुत ही ज्यादा चैलेंजिंग होता जा रहा है.'

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वह अपने लाइफ पार्टनर में किनके जैसा रोमांस स्किल चाहती हैं तो, जैकलीन का जवाब था, 'शाहरूख खान. वह बहुत चार्मिंग है.'

जब हाइजीन(साफ-सफाई) की बात आई तो अभिनेत्री ने सलमान खान को चुना, और कहा, 'वह हमेशा ही अमेजिंग स्मेल करते हैं.'

वह कियारा आडवाणी को क्या देना चाहेंगी और उनसे क्या लेना चाहेंगी तो जैकलीन का जवाब था, 'मुझे 'कबीर सिंह' लेने दो, और मैं उसे 'किक' दे दूंगी!'

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

जैकलीन ने बताई शोहरत की कीमत, दुख में भी पड़ता है मुस्कुराना

मुंबईः एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डीज को लगता है कि लोग इस बात को लेकर बहुत ज्यादा अनजान हैं कि सक्सेफुल लोगों की जिंदगी में भी बुरा वक्त हो सकता है, और कहा कि पब्लिक में रियल इमोशन्स को छिपाकर हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखना बहुत मुश्किल है.

जैकलीन ने कहा, 'लोग बहुत ही इस बात को सोचने के लिए बहुत ही अनजान बनते हैं कि जिन्होंने किसी भी तरह की कामयाबी हासिल कर ली है उनकी जिंदगी में कोई डार्क साइड है ही नहीं. मेरे लिए यह सबसे मुश्किल है कि जब मैं खुश नहीं हूं तब भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखनी पड़ती है. सबसे मुश्किल चीह है जब मैं सचमें कठोर होना चाहती हूं तो गुस्सा न होना. यह सचमें मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज है क्योंकि हम सब इंसान हैं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हमें मूड स्विंग्स होते हैं, हम सब उतार-चढ़ाव और अच्छे-बुरे दिनों से गुजरते हैं और वापस अपनी भावनाओं को बहतर करने में कभी कभी सचमें समय लगता है. तो यह मेरी सबसे बड़ी स्ट्रगल है. बात यह है कि लोग बहुत बार नहीं देखते हैं, और यह मुझे और उदास कर देता है कि अच्छा लोग इतनी जल्दी जज कर लेते हैं, राइट.'

जैकलीन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन'(2009) से की जिसमें अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल्स में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन इंडस्ट्री ने जैकलीन के टैलेंट को पहचाना और उसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 2', 'मर्डर 2', 'किक', 'ब्रदर्स', ढिशूम और 'जुड़वा 2' जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

जैकलीन ने नेहा धूपिया को पॉडकास्ट शो 'नो फिल्टर नेहा' में गेस्ट अपीरियंस देते हुए बताया कि किसी का सफर आसान नहीं होता भले ही सक्सेस हो या फेलियर.

अभिनेत्री जो अब नेटफ्लिक्स की अपकमिंग थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आने वाली हैं उन्होंने कहा, 'यह आसान नहीं है. सफलता हासिल करने की सबसे क्रेजी बात यह है कि आपको लगातार खुद को नया और बेहतर करने के लिए मेहनत करते रहना पड़ता है. फिर एक और डाउनफॉल है वह है आपका कंफर्ट जोन. कभी कभी अपने कंफर्ट जोन में होते हुए भी आप बहुत कमाल का काम करते हैं, लोग आपको पसंद कर रहें हैं और अचानक से जो आप कर रहें हैं वह कूल नहीं लगता है. और कभी ऐसा होता है कि आपने पहले से 10 गुना बेहतर किया है और आप ऐसे हो जाते हो कि यह क्या कर दिया, फिर आपको उसे दोबारा हासिल करने में समय लगता है, यह बहुत ही ज्यादा चैलेंजिंग होता जा रहा है.'

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वह अपने लाइफ पार्टनर में किनके जैसा रोमांस स्किल चाहती हैं तो, जैकलीन का जवाब था, 'शाहरूख खान. वह बहुत चार्मिंग है.'

जब हाइजीन(साफ-सफाई) की बात आई तो अभिनेत्री ने सलमान खान को चुना, और कहा, 'वह हमेशा ही अमेजिंग स्मेल करते हैं.'

वह कियारा आडवाणी को क्या देना चाहेंगी और उनसे क्या लेना चाहेंगी तो जैकलीन का जवाब था, 'मुझे 'कबीर सिंह' लेने दो, और मैं उसे 'किक' दे दूंगी!'

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.