मुंबईः इस छुट्टी के मौसम में बॉलीवुड के कई सितारे स्विट्जरलैंड में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. इस बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज लव बर्ड्स एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल के साथ दिखाई दी हैं. स्विट्जरलैंड के गस्टाड में जैकलीन फिल्म 'जुड़वा 2' के अपने को-एक्टर वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ लंच करती नजर आईं.
उन्होंने इस दौरान की एक तस्वीर को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, '2020 का पहला लंच अद्भुत लोगों के साथ.'
उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मजाक में वरुण ने लिखा, 'डीआर. (डॉक्टर) तुम्हारा इंतजार कर रहा है जैकऑनलाइन (जैकलीन).'
वरुण और जैकलीन ने इसके अलावा बर्फ में स्किंग करके खूब मजे किए. स्किंग एडवेंचर का अपना वीडियो साझा करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'मैं हारी, फिर जीती, फिर गिरी.'
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर स्किंग एडवेंचर की अपनी तस्वीरें भी साझा कीं और लिखा, 'वरुण धवन मेरा फेवरेट, यहां है.'
पढ़ें- मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की तस्वीर, जमकर किया गया ट्रोल
इससे पहले वरुण व नताशा, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और करिश्मा-करीना कपूर के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते दिखाई दिए थे, जिसके बाद से यह मिनी बॉलीवुड छुट्टी का सीजन बनता नजर आ रहा है.
अभिनेता के वर्कफंट की बात करें तो वह जल्द ही दो नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अभिनेता ने हाल ही में अपनी डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के नए गाने का पोस्टर भी शेयर किया है.
पोस्टर में नजर आने वाली दो टीमों में में से एक को लीड कर रही हैं श्रद्धा कपूर और दूसरी टीम के लीड डांसर हैं वरुण धवन, जिनकी टीम में नोरा फतेही भी नजर आ रही हैं.
वहीं अपनी एक और कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' का नया फोटो शेयर किया, जिसमें वह सारा अली खान के साथ नए क्रिश्चियन शादीशुदा जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस