हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के अंदर 200 करोड़ रुपये के वसूली मामले का दायरा बढ़ा दिया है. फिलहाल मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर हैं. वहीं, अब सुकेश चंद्रशेखर केस में जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने 15 अक्टूबर (बृस्पतिवार) पूछताछ के लिए बुलाया है. बीते महीने ईडी ने जैकलीन से दिल्ली स्थित दफ्तर में पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
ईडी ने जैकलीन को सुकेश केस में 15 अक्टूबर को पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ की थी.
बता दें, 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी और फिरौती के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बतौर गवाह जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया गया था. अब एक बार फिर उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा है.
क्या है सुकेश चंद्रशेखर केस ?
गौरतलब है कि पुलिस ने इस साल ही सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था. सुकेश पर जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये की वसूली का बड़ा रैकेट चलाने का आरोप है. बता दें, सुकेश ने एक नामी बिजनेसमैन की पत्नी से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.
वहीं, पुलिस को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने जेल में रेड मारी और सुकेश से दो मोबाइल बरामद किए. अब इस पूरे मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बतौर गवाह माना जा रहा है.
जैकलीन का वर्कफ्रंट
बता दें, जैकलीन को इन दिनों सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में भी फिल्म की प्रमोशन करने पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ फिल्म की एक और एक्ट्रेस यामी गौतम उनके साथ मौजूद थीं.
ये भी पढे़ं : जैकलीन फर्नांडिस ने बाथरूम से शेयर की सेमीन्यूड तस्वीरें
ये भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस बनीं थी बैलेरीना, क्या आपने देखीं अभी तक ये तस्वीरें