मुंबई : अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज ने होर्स-राइडिंग के सेशन में भाग लिया और प्रशंसकों के साथ अपने इस नए अनुभव को साझा किया.
अभिनेत्री हाल ही में जैसलमेर में आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग समाप्त करने बाद शहर वापस आई हैं. वह एक्शन कॉमेडी में अक्षय कुमार और कृती सैनन के साथ पर्दे पर दिखेंगी.
जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड की और इसे कैप्शन में लिखा कि आपका स्वागत है होम एस्पेला.
बच्चन पांडे के अलावा, अभिनेत्री जल्द ही सलमान खान-स्टारर किक 2, हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस और सर्कस में दिखाई देंगी.