ETV Bharat / sitara

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने खारिज की 'शिकारा' के खिलाफ याचिका - विधु विनोद चोपड़ा शिकारा याचिका खारिज

बीते सप्ताह 'शिकारा' के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है.

plea against Shikara film dismiss
plea against Shikara film dismiss
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई जम्मू- कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

हाईकोर्ट का यह फैसला केंद्र और राज्य सरकार के इस आश्वासन के बाद आया है कि रिलीज से कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

कोर्ट के फैसले के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए चोपड़ा ने कहा, "मुझे खुशी है कि माननीय कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. यह फिल्म प्यार और नफरत के बारे में है. मुझे आशा है कि 'शिकारा' के माध्यम से तोड़ो नहीं जोड़ो का संदेश पूरे देश में जाएगा."

साल 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों को घर से बाहर निकाल दिया गया था, उसी वक्त की कहानी है 'शिकारा'. फिल्म एक नवविवाहित जोड़े (शिव और शांति) के इर्द गिर्द घूमती है, जिन्हें सांप्रदायिक तनाव की वजह से रातों रात अपना घर, अपना कश्मीर छोड़कर जाना पड़ता है.

फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.

याचिकाकर्ता इफ्तिकार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन का कहना था कि फिल्म में असत्य तथ्यों को प्रदर्शित किया गया है, और फिल्म में कश्मीरी मुसलमानों और सिखों को बुरे रूप में दिखाया गया है.

"शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित" बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में विधु विनोद चोपड़ा की वापसी है. विधु ने इससे पहले साल 2007 में फिल्म "एकलव्य" बनाई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ और जिमी शिरगिल जैसे सितारे नजर आए थे.

"शिकारा" में आदिल खान और सादिया नजर आए हैं. दोनों ही कलाकारों की यह पहली फिल्म है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई जम्मू- कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

हाईकोर्ट का यह फैसला केंद्र और राज्य सरकार के इस आश्वासन के बाद आया है कि रिलीज से कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

कोर्ट के फैसले के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए चोपड़ा ने कहा, "मुझे खुशी है कि माननीय कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. यह फिल्म प्यार और नफरत के बारे में है. मुझे आशा है कि 'शिकारा' के माध्यम से तोड़ो नहीं जोड़ो का संदेश पूरे देश में जाएगा."

साल 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों को घर से बाहर निकाल दिया गया था, उसी वक्त की कहानी है 'शिकारा'. फिल्म एक नवविवाहित जोड़े (शिव और शांति) के इर्द गिर्द घूमती है, जिन्हें सांप्रदायिक तनाव की वजह से रातों रात अपना घर, अपना कश्मीर छोड़कर जाना पड़ता है.

फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.

याचिकाकर्ता इफ्तिकार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन का कहना था कि फिल्म में असत्य तथ्यों को प्रदर्शित किया गया है, और फिल्म में कश्मीरी मुसलमानों और सिखों को बुरे रूप में दिखाया गया है.

"शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित" बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में विधु विनोद चोपड़ा की वापसी है. विधु ने इससे पहले साल 2007 में फिल्म "एकलव्य" बनाई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ और जिमी शिरगिल जैसे सितारे नजर आए थे.

"शिकारा" में आदिल खान और सादिया नजर आए हैं. दोनों ही कलाकारों की यह पहली फिल्म है.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई जम्मू- कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

हाईकोर्ट का यह फैसला केंद्र और राज्य सरकार के इस आश्वासन के बाद आया है कि रिलीज से कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

कोर्ट के फैसले के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए चोपड़ा ने कहा, "मुझे खुशी है कि माननीय कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. यह फिल्म प्यार और नफरत के बारे में है. मुझे आशा है कि 'शिकारा' के माध्यम से तोड़ो नहीं जोड़ो का संदेश पूरे देश में जाएगा."

साल 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों को घर से बाहर निकाल दिया गया था, उसी वक्त की कहानी है 'शिकारा'. फिल्म एक नवविवाहित जोड़े (शिव और शांति) के इर्द गिर्द घूमती है, जिन्हें सांप्रदायिक तनाव की वजह से रातों रात अपना घर, अपना कश्मीर छोड़कर जाना पड़ता है.

फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.

याचिकाकर्ता इफ्तिकार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन का कहना था कि फिल्म में असत्य तथ्यों को प्रदर्शित किया गया है, और फिल्म में कश्मीरी मुसलमानों और सिखों को बुरे रूप में दिखाया गया है.

"शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित" बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में विधु विनोद चोपड़ा की वापसी है. विधु ने इससे पहले साल 2007 में फिल्म "एकलव्य" बनाई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ और जिमी शिरगिल जैसे सितारे नजर आए थे.

"शिकारा" में आदिल खान और सादिया नजर आए हैं. दोनों ही कलाकारों की यह पहली फिल्म है.

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.