मुंबई : नवोदित अभिनेत्री इसाबेल कैफ ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' के फर्स्ट लुक को शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें उनकी बहन कैटरीना कैफ के साथ कम्पेयर करना शुरू कर दिया. फिल्म में इसाबेल अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ नजर आने वाली हैं.
इसाबेल ने इंस्टाग्राम पर पुलकित के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों ब्लैक और गोल्डन कलर के पारंपरिक लिबास में नजर आ रहे हैं.
अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए इसाबेल ने लिखा है, 'आदाब अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात. हैशटैगसुस्वागतमखुशामदीद के फर्स्ट लुक को आपके साथ शेयर कर बेहद रोमांचित हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह! अच्छी दिख रही हो. बिल्कुल अपनी बहन कैटरीना की तरह.'
किसी ने लिखा, 'डिट्टो कैटरीना.'
'सुस्वागतम खुशामदीद' एक मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है, जिसमें सामाजिक सद्भावना का संदेश भी निहित है. फिल्म में पुलकित दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की भूमिका में है, जबकि इसाबेल को नूर के किरदार में देखा जाएगा, जो कि आगरा की रहने वाली है.
पढ़ें : श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ!
फिल्म को धीरज कुमार ने निर्देशित किया है.
(इनपुट - आईएएनएस)