ETV Bharat / sitara

'इज शी राजू' का ट्रेलर लॉन्च... प्यार, दोस्ती को समर्पित है फिल्म - राहुल कुमार शुक्ला

निर्देशक राहुल कुमार शुक्ला का कहना है कि उनकी फिल्म 'इज शी राजू' प्यार और दोस्ती को समर्पित है. शुक्ला ने यहां निर्माता अंजू ढींगरा के साथ वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) के दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 11:11 PM IST

मुंबई : इस साल इंटरनेशनल वीमेनस डे पर बॉक्स ऑफिस पर 'इज शी राजू' फिल्म आठ मार्च को रिलीज होने वाली है. इसके निर्देशक राहुल कुमार शुक्ला का कहना है कि उनकी फिल्म 'इज शी राजू' प्यार और दोस्ती को समर्पित है.

international women day
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


आपको बता दें कि राहुल और निर्माता अंजू ढींगरा ने वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा, "फिल्म की कहानी दोस्तों, साथ में गुजारे गए पलों, प्यार, कठिनाइयों आदि के बारे में है."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined


फिल्म में अंश गुप्ता, अदिति भगत, यशपाल सैनी और सौरभ शर्मा जैसे कलाकार हैं. इसकी कहानी दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है. अंजू ने कहा कि वह फिल्म के ट्रेलर को साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

मुंबई : इस साल इंटरनेशनल वीमेनस डे पर बॉक्स ऑफिस पर 'इज शी राजू' फिल्म आठ मार्च को रिलीज होने वाली है. इसके निर्देशक राहुल कुमार शुक्ला का कहना है कि उनकी फिल्म 'इज शी राजू' प्यार और दोस्ती को समर्पित है.

international women day
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


आपको बता दें कि राहुल और निर्माता अंजू ढींगरा ने वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा, "फिल्म की कहानी दोस्तों, साथ में गुजारे गए पलों, प्यार, कठिनाइयों आदि के बारे में है."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined


फिल्म में अंश गुप्ता, अदिति भगत, यशपाल सैनी और सौरभ शर्मा जैसे कलाकार हैं. इसकी कहानी दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है. अंजू ने कहा कि वह फिल्म के ट्रेलर को साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Keywords: Zoya Akhtar, Ranveer Singh, Alia Bhat, Gully Boy trailer, Gully Boy release date , Gully Boy review, Vijay Raaz, Amruta Subhash, Siddhant Chaturvedi, Farhan Akhtar, Ritesh Sidhwani, Reema Kagti

Public Review | Gully Boy | Rapper Ranveer with fiesty Alia

Description: The Zoya Akhtar film, Gully Boy hit the screens worldwide today.The story based on underground rapper stars Ranveer Singh and Alia Bhatt in pivotal roles. It also stars actress Kalki Koechlin in supporting cast.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.