मुंबई : अभिनेता आमिर खान और किरण राव के तलाक लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया था. बॉलीवुड के गलियारों में अब भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, आमिर और किरण राव ने इसे एक नई शुरुआत बताया है.
इस बीच आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर सभी को हैरत में डाल दिया है. पिता आमिर खान के तलाक के बाद इरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा, 'अगला रिव्यू कल! आगे क्या होने वाला है?'
इरा के इस पोस्ट ने फैंस को हैरत में डाल दिया है. लोग इसे उनके पिता आमिर खान के तलाक से जोड़ कर देख रहे हैं. लेकिन यह सस्पेंस बकरार है कि आखिर इरा क्या रिव्यू करने वाली हैं.
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने तीन जुलाई को बयान जारी कर अपने अलग होने के फैसले की जानकारी साझा की थी. दोनों ने रजामंदी से यह फैसला लिया है. आमिर खान और किरण राव 15 वर्षों से वैवाहिक जीवन में थे. दोनों ने बयान में कहा था कि वे फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- आमिर खान और किरण ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया