ETV Bharat / sitara

'थप्पड़' से प्रेरित हुई राजस्थान पुलिस, महिलाओं के लिए साझा किया हेल्पलाइन नंबर - राजस्थान पुलिस ने शेयर किया थप्पड़ का पोस्टर

तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' ने घरेलू हिंसा के मुद्दे को सबके सामने लाया है. हाल ही में फिल्म से प्रेरित होकर राजस्थान पुलिस ने महिला हेल्पलाइन नंबर के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया.

taapsee pannu, taapsee pannu news, taapsee pannu updates, rajasthan police inspired by thappad, rajasthan police, inspired by thappad rajasthan police share helpline number, थप्पड़ से प्रेरित हुई राजस्थान पुलिस, राजस्थान पुलिस ने शेयर किया थप्पड़ का पोस्टर, थप्पड़
'थप्पड़' से प्रेरित हुई राजस्थान पुलिस, महिलाओं के लिए साझा किया हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 2:11 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' ने 28 फरवरी, 2020 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.

इस फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा इसकी हार्ड-हिटिंग कहानी और इसकी अत्यधिक प्रासंगिक थीम के लिए खूब प्रशंसा मिली है. फिल्म घरेलू हिंसा से संबंधित है और एक महिला की कहानी बताता है, जो उसके पति द्वारा थप्पड़ मारने के बाद उसके खिलाफ लड़ाई लड़ती है.

'थप्पड़' फिल्म से प्रभावित होकर राजस्थान के पुलिस विभाग ने घरेलू मामलों की रिपोर्ट करने के लिए लोगों के साथ एक हेल्पलाइन नंबर साझा किया.

हाल ही में राजस्थान पुलिस ने इस फिल्म के डायलॉग और पोस्टर के साथ घरेलू हिंसा पर एक ट्वीट किया है. जी दरअसल राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घरेलू हिंसा है एक थप्पड़! मानसिक उत्पीड़न है एक थप्पड़! 1090, 112 डायल करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें.'

वहीं अब तापसी ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट कर दिया है और अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर दिया है. तापसी के अलावा एक्टर राहुल देव ने भी राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा है कि 'यह एक पॉजिटिव पहल है. वेल डन.'

पोस्ट का दावा है कि घरेलू हिंसा एक अपराध है और पोस्ट में एक महिला हेल्पलाइन नंबर साझा किया गया है, जिसमें घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से मदद लेने का अनुरोध किया गया है.

पढ़ें : काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' पर लगा चोरी का आरोप

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित थप्पड़ अमृता (तापसी पन्नू) की कहानी है, जो अपने पति विक्रम (पावेल गुलाटी) के खिलाफ लड़ने का फैसला करती हैं, जब वह उन्हें थप्पड़ मार देता है.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 29.55 करोड़ कमा लिए हैं.

तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी के साथ थप्पड़ में दीया मिर्जा, माया सराओ, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह और तन्वी आज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'थप्पड़' का निर्माण बनारस मीडिया वर्क्स और टी-सीरीज़ द्वारा किया गया है. इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा और मृणमयी लागू थे.

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' ने 28 फरवरी, 2020 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.

इस फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा इसकी हार्ड-हिटिंग कहानी और इसकी अत्यधिक प्रासंगिक थीम के लिए खूब प्रशंसा मिली है. फिल्म घरेलू हिंसा से संबंधित है और एक महिला की कहानी बताता है, जो उसके पति द्वारा थप्पड़ मारने के बाद उसके खिलाफ लड़ाई लड़ती है.

'थप्पड़' फिल्म से प्रभावित होकर राजस्थान के पुलिस विभाग ने घरेलू मामलों की रिपोर्ट करने के लिए लोगों के साथ एक हेल्पलाइन नंबर साझा किया.

हाल ही में राजस्थान पुलिस ने इस फिल्म के डायलॉग और पोस्टर के साथ घरेलू हिंसा पर एक ट्वीट किया है. जी दरअसल राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घरेलू हिंसा है एक थप्पड़! मानसिक उत्पीड़न है एक थप्पड़! 1090, 112 डायल करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें.'

वहीं अब तापसी ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट कर दिया है और अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर दिया है. तापसी के अलावा एक्टर राहुल देव ने भी राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा है कि 'यह एक पॉजिटिव पहल है. वेल डन.'

पोस्ट का दावा है कि घरेलू हिंसा एक अपराध है और पोस्ट में एक महिला हेल्पलाइन नंबर साझा किया गया है, जिसमें घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से मदद लेने का अनुरोध किया गया है.

पढ़ें : काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' पर लगा चोरी का आरोप

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित थप्पड़ अमृता (तापसी पन्नू) की कहानी है, जो अपने पति विक्रम (पावेल गुलाटी) के खिलाफ लड़ने का फैसला करती हैं, जब वह उन्हें थप्पड़ मार देता है.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 29.55 करोड़ कमा लिए हैं.

तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी के साथ थप्पड़ में दीया मिर्जा, माया सराओ, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह और तन्वी आज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'थप्पड़' का निर्माण बनारस मीडिया वर्क्स और टी-सीरीज़ द्वारा किया गया है. इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा और मृणमयी लागू थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.