मुंबईः हिंदी सिनेमा की लेजेंडरी और आइकॉनिक एक्ट्रेस मधुबाला के अगर आप फैन हैं तो आप के लिए खुशी की बात है कि आप मधुबाला का जादू एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे!
जी हां!... हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेमस फिल्ममेकर इम्तियाज अली आइकॉनिक मधुबाला जी की बायोपिक बनाने जा रहे हैं.
मधुबाला जिनका असली नाम मुम्ताज जहान बेगम देहल्वी है, हिंदी सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर उनका नाम हमेशा के लिए अमिट है, उनकी अदाओं का हर कोई दिवाना है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इम्तियाज अली ने मधुबाला पर बायोपिक बनाने के लिए राइट्स हासिल कर लिए हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैलेंटेड फिल्ममेकर या तो फिल्म या तो वेब सीरीज बनाएंगे.
पढ़ें- ये हैं टिकटॉक की मधुबाला, सोशल मीडिया पर कर रही हैं सबके दिलों पर राज
इसके बारे में बात करते हुए सोर्स ने मीडिया को बताया, 'मधुबाला जी के बारे में काफी कंटेंट है- उनके बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू से लेकर 14 साल की उम्र में 'नीलकमल' में राज कपूर के अपोजिट हिरोइन बनने तक.'
राइट्स के बारे में सोर्स ने बताया, 'उन्होंने परिवार से राइट्स हासिल कर लिए हैं जो अभी मधुबाला वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है.'
हालांकि यह सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में है लेकिन इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है. लेकिन अगर डायरेक्टर मधुबाला जी को सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा पेश करेंगे तो यह देखना रोचक होगा कि कौन सी अभिनेत्री है जो सिल्वर स्क्रीन पर मधुबाला जी की अदाओं को मैच कर पाती है.